छोटे धड़े की नसियां में हुई भजन संध्या

अजमेर। मुनि प्रसन्न सागर महाराज के सान्निध्य में दसलक्षण महापर्व के 9वें दिन उत्तम अंकिचन धर्म के अवसर पर छोटे धड़ेे की नसियां में आयोजित भजन संध्या के दौरान श्री दिगंबर जैन संगीत मंडल के भजन गायकों ने एक शाम आदिनाथ बाबा के नाम विशाल भजन संध्या में एक से बढ़ कर एक जैन भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित धर्मावलंबियों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर श्री जी के सम्मुख श्रेष्ठ भक्ति नृत्य करने वाले श्रद्धालुओं को पुण्यार्जक पाटनी परिवार द्वारा पारितोषिक दिये गये। शुक्रवार को जिनवाणी माता की सवारी गाजे बाजों के साथ शहर भ्रमण को निकाली गयी। कोसीनोक जैन ने बताया कि दस दिनों से चल रहे पर्यूषण पर्व का समापन हो गया। रविवार को क्षमावणी पर्व के दौरान जाने अनजाने में हुई गलतियों की क्षमा मांगी जायेगी।
error: Content is protected !!