देवनानी ने एडीए अध्यक्ष से क्षेत्र में विकास कार्य कराने का किया आग्रह

अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के गैर योजना क्षेत्र में जनहित के कार्यो की सौंपी सूची

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर, २४ माच, २०१७। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने उनके विधान सभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के गैर योजना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जनहित में आवष्यक विकास कार्य कराये जाने का आग्रह अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा से किया है।
देवनानी ने इसके लिए एडीए अध्यक्ष हेड़ा को विभिन्न ३५ कार्यो की सूची सौंपकर यह आग्रह किया है कि गैर योजना क्षेत्र में बसी रिहायॅषी काॅलोनियों के नियमन शुल्क व विकास शुल्क एडीए द्वारा वसूले जाते है इसलिए एडीए के योजना क्षेत्र के साथ-साथ गैर योजना क्षेत्र के विकास में भी एडीए का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। देवनानी ने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा इससे पूर्व भी क्षेत्र के गैर योजना क्षेत्र व कच्ची बस्ती क्षेत्र में विभिन्न जनहित के कार्य करवाये गये है।
देवनानी ने बताया कि विधायक कोष का भी क्षेत्र के विकास में पूर्ण उपयोग हो रहा है तथा नगर निगम द्वारा भी विभिन्न वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे। क्षेत्रीय सांसद श्री सांवरलाल जाट एवं राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव के अतिरिक्त अन्य राज्य सभा सांसद श्री राजकुमार वर्मा व श्री नारायण लाल पंचारिया ने भी उनके आग्रह पर क्षेत्र में विकास कार्य हेतु सहयोग स्वीकृत किया है।
देवनानी ने पत्र लिखने के साथ ही श्री हेड़ा से व्यक्तिगत रूप से भी आग्रह किया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्य शीघ्र स्वीकृत कराये जिससे क्षेत्रवासियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार व सुदृढ़ीकरण होकर उन्हें राहत मिल सके।
विकास कार्य स्वीकृत करने हेतु निम्नांकितानुसार सूची सौंपी गई।
आजाद नगर कोटड़ा में सड़क निर्माण।
बंजारा बस्ती में सड़क निर्माण।
न्यू गीता काॅलोनी के मुख्य मार्ग के निर्माण एवं नाली निर्माण हेतु
फाॅयसागर रोड मुख्य मार्ग पर कीर्ति नगर के सामने चिश्ती पोल्ट्री फार्म के बाहर सेे संत कंवरराम काॅलोनी गेट होते हुए प्रकाश नगर पुलिया तक नाली निर्माण।
अम्बे विहार, कृष्णा विहार काॅलोनी बी. के. कोल नगर में पेवर ब्लाॅक लगाने का कार्य
टीचर्स काॅलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण व पेवर ब्लाॅक का कार्य
वार्ड ७ में मदर स्कूल लौंगिया अस्पताल से देहली गेट तक सडक निर्माण
श्यामसुन्दर गली झूला मौहल्ला में नाले का निर्माण।
रावण की बगीची क्षेत्र के नाले का निर्माण
कुन्दन नगर क्षेत्र में डामरीकरण कार्य
इन्द्रा काॅलोनी मीरशाहअली जयपुर रोड में सीसी रोड व नाली निर्माण
जयपुर रोड नेशनल हाइवे ०८ से सूरज खारोल के मकान तक सडक व नाली निर्माण
लोहाखान टेम्पो स्टेण्ड के सामने मस्जिद वाली गली में सडक व नाली निर्माण।
शास्त्रीनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क के पास के क्षेत्र में सडक व सीसी का कार्य
पुलिस लाईन मेन रोड स्थित पुलिया की चैडाई बढाकर पुनर्निर्माण
महादेव नगर की पुलिया की उंचाई बढ़ाकर पुर्ननिर्माण
प्रभात टाॅकीज वाली गली में सड़क निर्माण।
ब्रह्मपुरी क्षेत्र से गंुजरने वाले नाले का कवर कर मार्ग की चैड़ाई बढ़ाने का कार्य
कृष्णगंज क्षेत्र में सडक नाली निर्माण
राजीव काॅलोनी की विभिन्न गलियों मे सीसी सडक व नाली निर्माण
कच्ची बस्ती गांधीनगर एलआईसी के पीछे के क्षेत्र में सीसी रोड
श्रीराम विहार काॅलोनी सेक्टर ४ एवं जनता काॅलोनी सेैक्टर १ में पेवरीकरण का कार्य
चैरसियावास रोड़ से वैशाली नगर पेट्रोल पम्प तक के मार्ग की चैड़ाई बढ़ाकर डिवाईडर लगाते हुए मानसरोवर की तरफ नाली निर्माण कार्य
बलदेव नगर, माकड़वाली रोड़ परं सडक व नाली निर्माण
माकड़वाली रोड़ स्थित करणी नगर व विनायक नगर में सडक व नाली निर्माण
किसान काॅलोनी में सड़क, नाली निर्माण।
बालाजी नगर में सड़क, नाली निर्माण।
गणपति नगर में विभिन्न स्थानों पर सड़क, नाली का निर्माण।
आजाद नगर, अलखनन्दा काॅलोनी के पिछे सड़क, नाली निर्माण।
मित्र नगर में छोटू जी कुमावत से हाशम जी के मकान तक सड़क नाली निर्माण।
फायसागर रोड़ पर संत कंवरराम काॅलोनी के बाहर स्थित पुलिया को उंचा उठाकर पुनर्निर्माण।
राधा कृष्ण काॅलोनी, भाटी की डांग फायसागर रोड़ में सड़क, नाली निर्माण – नियमनशुदा काॅलोनी
कीर्तिनगर में मुख्य सडक व समकक्ष गलियों की सडक मरम्मत कार्य एवं नालियों का निर्माण कार्य
स्वास्तिक नगर फाॅयसागर रोड गली नं. ३. ४. ५ में सड़क निर्माण
चामुण्डा काॅलोनी में लगभग ३०० मीटर नाली एवं २० मीटर सडक निर्माण चामुण्डा चैराहे पर दो गलियां १००-१०० मीटर की एवं नालियां निर्माण

error: Content is protected !!