अजमेर 25 मार्च । संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने शनिवार को सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गयी संभाग स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
संभागीय आयुक्त ने राज्य तथा जिले की उपलब्धियों एवं विकास से संबंधित प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कहा कि राजस्थान की संस्कृति, विकास तथा विरासत को प्रदर्शित करने वाले इस प्रयास से आमजन एवं युवाओं को नई जानकारी प्राप्त होगी। राज्य सरकार द्वारा विकास के क्षेत्रा में किए गए कार्यों को एक स्थान पर देखा जा सकता है।
संभागीय आयुक्त ने प्रत्येक छाया चित्रा को काफी गहनता से देखा तथा किए गए प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर लोक कलाकार श्री सोहन लाल भाट एवं अश्व श्रृंगारक श्री अशोक टांक ने भी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया। अजमेर सरस डेयरी द्वारा भी अपने उत्पादों की जानकारी एवं प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चैधरी, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सुफियान चैहान, राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री सुरेश सिंधी, जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार मीना, सहायक कलक्टर श्वेता यादव, संयुक्त निदेशक संभागीय आयुक्त कार्यालय रूद्रा रेणु, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी, जिला खेल अधिकारी श्री अभिमन्यु सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आगामी 30 मार्च तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
राजकीय संग्रहालय में लघु चित्रा प्रदर्शनी का शुभारंभ
संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने शनिवार को राजकीय संग्रहालय में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की लघु चित्रा प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी आगामी 30 मार्च तक आम जन के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
संभागीय आयुक्त ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों को एतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बताया। संग्रहालय के वृत अधीक्षक श्री जफर उल्लाह खां ने बताया कि यह प्रदर्शनी मुल्ला दो प्याजा की कथाओं पर आधारित है।
संभागीय आयुक्त ने इस मौके पर प्रदर्शनी से संबंधित फोल्डर का विमोचन भी किया ताकि आम जन को प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों की जानकारी हो सकें। उन्होंने राजस्थान की थाती रंगोली की भी प्रशंसा की तथा सभी अधिकारियों के साथ छायाचित्रा भी करवाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री अबु सुफियान चैहान, राजस्व मण्डल के उप निबंधक श्री सुरेश सिंधी, जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्री महेश चन्द्र शर्मा, पूर्व संयुक्त निदेशक जन सम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार मीना, सहायक कलक्टर श्वेता यादव, संयुक्त निदेशक संभागीय आयुक्त कार्यालय रूद्रा रेणु ,सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओमप्रकाश सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
