एक साल पूर्ण होने पर स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम आयोजित

IMG_2190आज रविवार दिनांक 26-3-17 को सुबह ज्ञान विहार कॉलोनी में यूनाइटेड अजमेर के एक साल पूर्ण होने पर स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक के अनुसार आज अजमेर के प्रथम नागरिक , मेयर धर्मेन्द्र गहलोत जी के मुख्य आतिथ्य व पूर्व नगर परिषद उप सभापति सोमरत्न आर्य व पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के सानिध्य में यूनाइटेड अजमेर की प्रथम वर्षगाँठ को समारोहपूर्वक मनाया गया ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन व सुशील पाल ने बताया कि आज सुबह अपना घर संस्था के मूक बधिर बच्चों व ज्ञान विहार कॉलोनी के नागरिकों के साथ स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सर्वप्रथम फ़िट्नेस जिम के परीक्षित राठौड़ व जन्मजय राठौड़ ने ऐरोबिक्स , बोकवा व जुम्बा द्वारा workout करवाया जिस में मेयर धर्मेन्द्र गहलोत सहित सभी उपस्थित नागरिकों ने भाग लिया ।
फिर सतोलिया , लट्टू, बैड्मिंटॉन , फ़्रिज़्बी, गली क्रिकेट, फ़ुट्बॉल व बोरा रेस करवायी गयी जिस में नागरिकों ने उत्साह से भर कर भागीदारी निभायी।
एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सभी नागरिकों ने ग़ुब्बारे हवा में छोड़ कर अपना हर्ष प्रकट किया।
यूनाइटेड अजमेर द्वारा सभी सहभागियों में फलदार वृक्ष के पौधे वितरित कर अजमेर के पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया गया। उपस्थित जनसमूह ने अजमेर के पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया ।
अपने उदबोधन में मेयर गहलोत जी ने इस मुहिम के लिए अपना पूर्ण समर्थन घोषित किया व तनावमुक्त बचपन की ओर लौटने की इस कोशिश को सराहा ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंत में मूक बधिर बच्चों द्वारा गाया गया राष्ट्र्गान रहा ।
आज के कार्यक्रम में आनंद अरोड़ा जी , श्वेता फ़ौजदार , संजय टाँक , सागर टाँक , अंकुर मित्तल , रोहित छीपा , रवि मित्तल , विपुल माहेश्वरी , संदीप तंवर , ईशान अग्रवाल , अनिता भार्गव , बिमला नागरानी , सपना टाँक , गौरी टाँक , सुप्रभात माहेश्वरी , अमर सिंह राठौड़ , आलोक शर्मा , श्वेता शर्मा , संजय सेठी आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!