सरवाड़ में शांतिपूर्वक हुआ ऐतिहासिक गणेश विसर्जन

सरवाड़ में शनिवार को गणेश विसर्जन का शानदार व् ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिसके साथ ही इतने दिनों से चला आ रहा गतिरोध समाप्त हो गया| गणपति विसर्जन पूर्ण प्रशासन की सुरक्षा में गोपाल बावड़ी में हुआ| जुलुस में लोगो का उत्साह चरम सीमा पर था|जुलुस बहुत ही शानदार व् भव्य था| जुलुस के आगे व् पीछे बड़ी सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात था| जुलुस पथवारी माता से प्रारंभ हुआ जो बस स्टैंड ,सब्जी मंडी, रेगरान मोहल्ला ,माली मोहल्ला, ब्रह्म-पुरी मोहल्ला, मालानी मोहल्ला, पोरवाल मोहल्ला, मथुराधीश मंदिर, सदर बाजार, नाथ मोहल्ला होता हुआ गोपाल बावड़ी पहुँचा| हजारो की संख्या में श्रद्धालु गणपति विसर्जन के साक्षी बने|जुलुस का जगह जगह स्वागत किया गया एवम जगह जगह जलपान की व्यवस्था थी|जुलुस में सबसे आगे ध्वज धारी व्यक्ति घोड़ो पर सवार होकर चल रहे थे| उसके पीछे ड़ीजे की थाप पर नाचते हुए युवक चल रहे थे|जुलुस में भक्त जन गणपति के नारे लगते हुए जोश और उत्साह के साथ चल रहे थे|जुलुस में सभी व्यक्ति गुलाल से सरोबार हो गए|सभी व्यक्ति केसरिया दुपट्टा पहने हुए थे|लोग हाथो में केसरिया ध्वज लेकर हिन्दुत्व की एकता प्रदर्शित कर रहे थे|अंत में हिन्दू समिति के सदस्यों ने हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ के सामने गोपाल बगीचे के कुए में मूर्ति विसर्जित की|

प्रशासन रहा मुस्तैद, विसर्जन के बाद ली चैन की साँस
गणपति विसर्जन में उपजे गतिरोध के चलते प्रशासन मुस्तैद रहा|जगह जगह पुलिस तैनात थी| सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारीयो का सरवाड़ में जमावड़ा लगा रहा|जुलुस में सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात था|गोपाल बावड़ी में भी पुलिस तैनात थी|गणपति विसर्जन के मद्देनजर कल से ही पुलिस टीमो की आवाजाही प्रांरभ थी| शांति पूर्वक विसर्जन होने पर प्रशासन ने चैन की साँस ली| गणपति विसर्जन के मौके पर जिला कलेक्टर वैभव गालरिया, पुलिस अधीक्षक राजेश मीना सहित जिले के सभी थानाधिकारी मौजूद थे|
श्रद्धालुओ का उमड़ा सैलाब
विसर्जन को देखने के लिए श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ पड़ा|सरवाड़ में मेले जैसा माहौल हो गया| आस पास के गाँवो के लोग भी विसर्जन को देखने के लिए आये| अनुमान लगाया जा रहा है की दस हजार के तक़रीबन श्रद्धालु विसर्जन में शरीक हुए|

-उज्ज्वल जैन

 

error: Content is protected !!