केकड़ी, केकड़ी शहर में भी आज धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ गणपति विसर्जन संपन्न हुआ। शहर के बिजासण माता मंदिर,बड़ पिपलेश्वर महादेव मंदिर के साथ विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का कचहरी स्थित सतरंगी बावड़ी में विसर्जन किया गया। इससे पूर्व शहर में गणेश प्रतिमाओं का भव्य जूलूश निकाला गया जिसमें अखाड़ेबाजों ने व्यायाम प्रदर्शन किया तथा डीजे की धूनों पर गणेश भक्त नाचते गाते चल रहे थे।
गौरतलब हैं कि गणेश चर्तुर्थी से शहर में अनेक स्थानों पर गणेश उत्सवों का आयोजन किया जा रहा था जिसके तहत अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया ।
