पी.टी.ई.टी. 2017 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रेल

ऑनलाईन परीक्षा शुक जमा करवाने की 24 अप्रेल 2017
अब आगे नहीं बढ़ाई जाएगी अंतिम तारीख

अब तक पी.टी.ई.टी. परीक्षा हेतु 213000 अभ्यर्थियों
द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करवाया गया।
बी.ए./बी.एससी. बी.एड. हेतु 26555 अभ्यर्थियों
द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करवाया गया।

mds 450पी.टी.ई.टी. 2017 प्रवेश परीक्षा हेतु अब तक लगभग 2 लाख 54 हजार अभ्यर्थियों द्वारा ऑानलाईन आवेदन किया जा चुका है। तथा लगभग 2 लाख 13 हजार अभ्यर्थियों द्वारा अपना परीक्षा शुल्क जमा करवाया जा चुका है। इसी प्रकार बी.ए./बी.एससी. बी.एड हेतु लगभग 37000 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किया जा चुका है एवं 26555 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा चुका है।
अभ्यर्थी दिनांक 21 अप्रेल 2017 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे तथा जो अभ्यर्थी दिनांक 21 अप्रेल 2017 तक आवेदन कर देंगे वे अभ्यर्थी दिनांक 24 अप्रेल 2017 तक प्ररीक्षा शुल्क जमा करवा सकेंगे।

समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने का अंतिम अवसर दिया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन करने का यह अंतिम अवसर बोर्ड की परीक्षाओं एवं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के चलने के कारण दिया गया था। चूंकि अभ्यर्थी अपनी वार्षिक परीक्षाओं में व्यस्त होने के कारण पूर्व में आवेदन नहीं कर पाए थे। ताकि कोई भी अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने से वंचित नहीं रहे।

प्रो. सारस्वत ने बताया लगभग सभी बी.एड. महाविद्यालयों में अभ्यर्थियों की सुविधार्थ हैल्पलाईन सेन्टर खोलें जा चुके हैं ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो उसका निराकरण किया जा सके

प्रो. सारस्वत ने बताया कि बी.एड. के लिए एव ंबीए/बीएससी बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 14 मई 2017 को आयोजित करवाई जाएगी।

प्रथम बार पी.टी.ई.टी. में राजस्थान सरकार ने अपवर्ड मूवमेन्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पी.टी.ई.टी. 2017 द्वारा ऑनलाईन काउंसलिंग से प्रवेशित अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेन्ट की सुविधा प्रदान की गई है। गत वर्षों तक अभ्यर्थियों को एक बार आवंटित महाविद्यालय में अपवर्ड मूवमेन्ट करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती थी। किन्तु अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा पीटीईटी परीक्षा में भी अपवर्ड मूवमेन्ट की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस सुविधा के तहत अभ्यर्थियों को यदि उसके द्वारा दिये गये विकल्पों में से पूर्व के विकल्पों में स्थान रिक्त होता है तो वह उस महाविद्यालय हेतु अपवर्ड मूवमेन्ट का चयन कर सकता है।
आवेदन पत्र भरने संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश वैबसाईट पर उपलब्ध करवा दिये गये हैं। अभ्यर्थी अपने परीक्षा शुल्क का कैशलेस भुगतान ऑनलाईन अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा नैटबैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं। यदि अभ्यर्थी नकद राशि में अपने परीक्षा शुल्क का भुगतान करना चाहें तो वे ई-मित्र के माध्यम से अपने परीक्षा शुल्क का नकद भुगतान कर सकते हैं।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि वर्तमान में बी.एड. करने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सबसे अधिक अवसर उपलब्ध हैं। शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी राजस्थान सरकार की सेवा के अतिरिक्त निजि शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षक हेतु पात्र होते हैं। तथा शिक्षकों के हजारों पद राजकीय विद्यालयों में रिक्त हैं जिनकी भर्ती हेतु राज्य सरकार रिक्त पदों हेतु समय-समय पर रिक्त पद विज्ञापित करती रहती है।

पी.टी.ई.टी. तथा बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बीएड. परीक्षाआयें हेतु परीक्षा शुल्क मात्र 500/- रखा गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस हेतु हैल्पलाईन व्यवस्था चालू की गई है जिसमें अभ्यर्थी निम्नलिखित नम्बरों पर दूरभाष द्वारा अथवा ई-मेल आई.डी. examptet2017@gmail.com पर अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकते हैं। अथवा कार्यालय के दूरभाष सं. 2787083 अथवा हैल्पलाईन नं. 7340610702 पर फोन करके भी अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक

error: Content is protected !!