जगजीत सिंह की याद में कला अंकुर की संध्या

अजमेर। शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों व कला प्रेमियों की संस्था, जो कि कला के क्षेत्र में नवोदित प्रतिभाओं को उभारने में सतत संलग्र है, के तत्वावधान में आगामी 30 सितंबर को महान गजल गायक स्वर्गीय जगजीत सिंह की याद में उनके गीतों-गजलों से सजी संध्या आयोजित की जा रही है। स्मरण 2012 नामक यह कार्यक्रम रविवार, 30 सितंबर को शाम साढ़े छह बजे जवाहर रंगमंच पर शुरू होगा। कार्यक्रम में प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र से दिया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजकगण अनिल जैन, सपना गोयल व सुरेन्द्र विजयवर्गीय ने दी।
ज्ञातव्य है कि संगीत, नृत्य, साहित्य एवं ललित कलाओं के संवद्र्धन व प्रतिभा खोज व प्रोत्साहन में सतत् सक्रिय कला अंकुर की स्थापना 1996 को हुई। संस्था संगीत, नृत्य, काव्य, चित्रकला, नाट्य, प्रतिभा खोज आदि के अनेक बड़े आयोजन कर चुकी है।

संस्था की ओर से अनेक बार प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए गए हैं। संस्था की ओर से हर साल अंतरर्विद्यालय संगीत प्रतियोगिता खोज एवं नृत्य प्रतियोगिता नृत्यांजलि आयोजित की जाती है। इसी प्रकार संगीत जगत की महान हस्तियों को श्रद्धांजलि स्वरूप हर साल आयोजित कार्यक्रम स्मरण काफी लोकप्रिय हो चुका है। संस्था के प्रयासों से ही सन् 2004 में कला अंकुर अकादमी की स्थापना की गई, जो कि गंधर्व महाविद्यालय, मीरज से मान्यता प्राप्त है। आधुनिक संगीत उपकरणों व कम्प्यूटर, इंटरनेट आदि सेवाओं से सुसज्जित इस अकादमी में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। सन् 2005 में कला अंकुर, जयपुर की स्थापना की गई, जो गुलाबी नगरी में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। संस्था में करीब साठ सामान्य सदस्यों के अतिरिक्त अनेक कलाकार सहयोगी व मानद सदस्य हैं, जिनमें फिल्म संगीतकार आनन्दजी, वीरजी शाह जैसी हस्तियां शामिल हैं। संस्था के हर साल चुनाव होते हैं और कार्यप्रणाली पूर्णत: पारदर्शी है। संस्था के संरक्षक कमलेन्द्र झा, अध्यक्ष रवि शर्मा, महासचिव वनिता चौहान व कल सचिव कल्पना शर्मा हैं।

संस्था का संपर्क सूत्र यह है:- 
122-10, बृज भवन, सिविल लाइन्स, अजमेर
फोन : 0145-2623567, मोबाइल : 9928837837
बेवसाइट:www.kalaankur.org

error: Content is protected !!