महावीर जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

20170410_104820सरवाड़ , सरवाड़ में ओसवाल जैन समाज के द्वारा महावीर स्वामी की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी । जयंती की पूर्व रात्रि में वर्धमान युथ ग्रुप के कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें फैंसी ड्रेस,नृत्य,साफा बांधो,चूड़ी पहनो,सास-बहु,युगल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे समाज के सभी बालक-बालिकाओं,युवाओं,श्रावक-श्राविकाओं ने बढ़कर हिस्सा किया । महावीर जयंती पर प्रात:काल प्रभातफेरी निकाली गयी एवम् मंदिर पर वरिष्ठ श्रावक धन्नालाल पोखरणा ने ध्वजारोहण किया । उसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गयी,जिसके बाद वह सदर बाजार चौराहे पर पहुँचकर धर्मसभा में जाकर परिवर्तित हो गयी,जहाँ विभिन्न भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गयी । इस अवसर पर संजय अग्रवाल,सुरजकरण मेहता,विजयकुमार कक्कड़, उज्ज्वल कक्कड़,रिखबचन्द आंचलिया,बीना मेहता ने सुमधुर भजनों के माध्यम से सभी को रिझाया । कार्यक्रम में वर्धमान युथ ग्रुप के अध्यक्ष अमित लोढ़ा,मंत्री अमित मेहता,प्रचार मंत्री शुभम आंचलिया,कोषाध्यक्ष लोकेश चौधरी, गौरव पानगड़िया,नितेश कुमठ,उज्ज्वल जैन,प्रदीप कक्कड़,महेन्द्र मेहता,शुभम कक्कड़,हर्षित पोखरणा,दर्शन पगारिया,आयुष जैन,अरिहंत चौधरी,मनीष गोखरू सहित सभी कार्यकर्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया , इस अवसर पर ग्रुप के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल कक्कड़ को वर्धमान रत्न के अलंकरण से भी सम्मानित किया । समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार कक्कड़(नाकोड़ा) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया एवम् सभी को महावीर जयंती की शुभकामनायें दी । कार्यक्रम में मंत्री गौतमचंद कुमठ,उपाध्यक्ष भागचंद चौधरी, संपत आंचलिया,राजकुमार मेहता,चैनसिंह पगारिया,तेजसिंह पानगड़िया,वीरेंद्र कक्कड़,पारसमल भडक्त्या,बाबूलाल कुमठ,पदमचंद मेहता,सुरेन्द्र लोढ़ा सहित सभी समाज के व्यक्ति उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!