शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का पुष्कर में स्वागत

17918306_1455346094516006_1977850881_nगोवर्धन मठ पूरी पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित पूज्य पाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का रेलवे स्टेशन पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेर्तत्व में भव्य स्वागत हुआ तथा भव्य काफिले के साथ पुष्कर रवाना हुए उनके आगमन पर सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने माकूल व्यवस्था कर रखी थी रात्री विश्राम पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के ब्रह्म चोक स्थित निवास स्थान पर किया रेलवे स्टेशन पर उनकी आगवानी महिला विकास मंत्री अनिता भदेल वरिष्ठ पत्रकार एस पी मित्तल पार्षद महेश पराशर अरुण वैष्णव कमल उर्फ जैकी पराशर सुरेश पाराशर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पराशर मनोहर लाल महावर लखन सरवाडिया अशोक पाराशर पवन राजगुरु सत्यनारायण सन एंड मून सुभाष जी गुरु जी कमल नयन दाधीच निर्मल पाराशर बंटी पाठक किशन गोपाल वशिष्ठ लछु सोमरत्न आर्य सुभाष काबरा नितिन शर्मा सहित काफी संख्या में लोगो ने की
गोवर्धन मठपुरी पीठाधीश्वर का पुष्कर पहुचने पंर भी पालिकाध्यक्ष के घर पर गाजे बाजे एंव फूलों की वर्षा से भव्य स्वागत हुआ।
इस अवसर पर काफी संख्या में लोग शंकराचार्य जी महाराज की झलक देखने एंव उनका आशीर्वाद लेने के लोगो का हुजूम लग रखा था जगद्गुरु पालिकाध्यक्ष के घर विश्राम करने के बाद आज ब्रह्म चोक में एक धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान सरकार की ओर से धरोहर एंव प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत ने शंकराचार्य जी का माला वह शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर भारी संख्या में श्रदालु उमड़े ओर उनका आशीर्वाद लिया एंव जगद्गुरु के चरण पादुका का भी पूजन किया।

सांसद जौनपुरिया ने पूजा सरोवर पालिकाअध्यक्ष के नेर्तत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किय्या भव्य स्वागत
तीर्थ नगरी पुष्कर में टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन किये इससे पूर्व पुष्कर पहुंचने पंर ब्रह्म घाट पर पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के नेर्तत्व में पार्षद महेश पाराशर भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी भीकम खत्री अरुण वैष्णव पवन राजगुरु कमल उर्फ जैकी पाराशर लखन सरवाडिया रवि सरवाडिया सुरेश पाराशर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने कियाभव्य स्वागत।

तीर्थ नगरी पुष्कर में बिजली की अघोषित कटौती जारी किया लोगो का हाल बेहाल।
तीर्थ नगरी पुष्कर में गर्मी के शुरू होते ही बिजली कि अघोषित कटौती शुरू हो जाने से लोगो का गर्मी से हाल बेहाल हो रखा है आज भी दिनभर बिजली की बार बार कटौती होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यही नही पुष्कर में बिजली विभाग की स्थिति इतनी खराब हो रखी है कि कोई जिम्मेदार अधिकारी भी कार्यालय में मौजूद नही रहता और नही लोगो का कोई फ़ोन अटेंड करने वाला।

तीर्थ नगरी पुष्कर में क्रिकेट का महाकुम्भ 15 मई से
पालिका और रूट्स संस्थान के तत्वाधान में होगी मेला ग्राउंड में
तीर्थ नगरी पुष्कर में क्रिकेट प्रतियोगिता रूट्स संस्थान और नगर पालिका पुष्कर के संयुक्त तत्वाधान में मेला ग्राउंड में 15 मई से आयोजित की जा रही है यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है पुष्कर सहित आस पास के क्षेत्रो की क्रिकेट टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फार्म भगवती इंटरप्राइजेज गर्ल्स स्कुल के सामने पर उपलब्ध है तथा शुल्क 2100 रखा गया है।प्रतियोगिता की तेयारिया युद्दस्तर पर शुरू हो गई।

देवनगर में क्रिकेट प्रतियोगिता 18 से
तीर्थ नगरी पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम देवनगर में देव क्रिकेट क्लब देवनगर के तत्वाधान में ग्राम देवनगर में दिनांक मंगलवार ए 18 अप्रैल 2017 से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी । प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11000ध्. रुपये व उप विजेता टीम को 5100 रुपये नगद पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता के नियम
लीग मैच 15 ओवर के होंगे
सेमी फाईनल व फाईनल 20 ओवरके होंगे
एलण् बी डब्ल्यू को छोडकर सभी अन्तर्राष्टीय नियम लागू होंगे
अम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा
प्रवेश शुल्क 1100 रुपये होगा
फाईनल मुकाबला सोमवारए 1 मई 2017को खेला जायेगा।
प्रतियोगता टेनिस बॉल ; निव्या बॉल द्ध से खेली जायेगी।
प्रतियोगिता देवनगर स्कूल का मैदान पर आयोजित की जायेगी।
सम्पर्क सूत्र . 09587881047 9166238214 8003543580 09587016475

अनिल सर पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!