विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं – कृपलानी

shreechand-kriplaniअजमेर, 16 अप्रेल। प्रदेश के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी श्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं । विकास के किसी काम में धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी।
स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्राी श्री कृपलानी रविवार को केकड़ी के नगरपालिका रंगमंच पर शहर में 251 विकास कार्यों की शुरूआत के उपलक्षय में आयोजित कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान का चंहुमुखी विकास हो रहा है। चुने हुए जनप्रतिनिधि पूरी ईमानदारी के साथ विकास योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहयोग करें। तभी केन्द्र व राज्य सरकार की स्वच्छ शहरों की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने केकड़ी नगरपालिका को विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रूपये देने की घोषणा की।
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो सांवरलाल जाट ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं से समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत मिली है। जनप्रतिनिधि राजनीति को सेवा के रूप में ले।
संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम ने कहा कि सकारात्मक दृष्टि से कार्य करने पर ही विकास की अवधारणा साकार हो सकती है। कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम के महापौर श्री अशोक लाहोटी, अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत, अजमेर सी.सी.बी. अध्यक्ष श्री मदनगोपाल चैधरी, श्री रामनिवास तेली एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल मित्तल ने भी विचार व्यक्त किए।
केकड़ी में बहेगी विकास की गंगा
संसदीय सचिव एवं केकड़ी विधायक श्री शत्राुघ्न गौतम तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल मित्तल ने बताया कि लगभग 251 विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए गए। जिससे केकड़ी को एक नई दिशा मिली है। उन्होंने बताया कि शहर की सुरक्षा चाक चैबंद रखने के लिए 64 सी.सी. कैमरे, ऐतिहासिक दरवाजे का धौलपुरी पत्थर से सौन्दर्यकरण, शहर में लगायी गई जगमगाती 15 हाई मास्क लाईटे, नगर पालिका प्रागण में बना टीनशेड, तालाब में बनायी गई पांच मोरिया, विभिन्न स्थानों पर बनाए गए यात्राी प्रतिक्षालय, केकड़ी बस स्टैण्ड पर बनाए गए प्रवेश द्वार, माली मौहल्ले में बनाया गया महिला शौचालय, सभी वार्डो में बनायी गई सड़कें व नालियां और नगर पालिका के बाहर बन रहा जनपथ, विभिन्न स्थानों पर बनाए गए सुविधा शौचालय, सापंदा रोड़, मण्डी रोड़, जैन मन्दिर के बाहर बनी सड़के, माली मौहल्ले, ब्यावर रोड़, कल्याण काॅलोनी, न्यू कृष्णा नगर, सूरजपोल गेट, शमशान घाट रोड़, भट्टा काॅलोनी में बनायी गई सड़के ऐसे कार्य है जो सम्पन्न हो चुके है। इसके अलावा कई विकास कार्य जो आगे होने है उनमें गीता भवन मार्ग, दण्ड का रास्ता, महेश वाटिका मार्ग, राजपुरा रोड़ दोनों रोड़ जो बाईपास तक बनेगे। इसी प्रकार जगदीशपुरा से ब्यावर रोड़ तक बनने वाली सड़क, मास्टर काॅलोनी में बनने वाली सड़कें, सुभाष नगर में बनने वाली सी.सी.रोड़, पत्थरों का रास्ता रैगर मौहल्लों में बनने वाली सड़क, देवी माता मंदिर, लवकुश काॅलोनी ब्यावर रोड़, शमशाम के सामने बनने वाली रोड़, ब्यावर रोड़ गोपाल जी बैरवा तक बनने वाले नाला निर्माण, फेसिलिटि ऐरिया में चार दीवारी व गेट लगाने के कार्य, विभिन्न स्थानों में बनाए जाने वाले सामुदायिक शौचालय, कंजर काॅलोनी, बलाई मौहल्ला, जगदीशपुरा, भट्टा काॅलोनी, हरिजन बस्ती, सभी पब्लिक शौचालयों व पेशाबघरों में नई टाइल्स व प्लास्टर कर नये बनाने के कार्य के शिलान्यास किए गए।
समारोह में डाॅ. अखिल शुक्ला, पार्षद श्री सुरेन्द्र जोशी, श्री ज्ञानप्रकाश राठी, श्री प्रतीम जैन, श्री सुरेश चैधरी, अधिशाषी अधिकारी श्री भरत लाल मीना सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!