युवाओं को राष्ट्र एवं समाज के गौरव से ओतप्रोत शिक्षा मिले – प्रो. देवनानी

वैष्णव ब्राह्मण पारिवारिक परिचय पुस्तक का विमोचन
photo 16-4-2017p1अजमेर, 16 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि पारिवारिक परिचय पुस्तक का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलता है। नयी पीढ़ी को सामाजिक परम्पराओं एवं पूर्वजों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। प्रत्येक समाज को अपनी भावी पीढ़ी संस्कारवान बनाने के लिए उन्हें शिक्षित करना चाहिए। भारतीय संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने वाली संस्कृति है । हमें अपने युवाओं को राष्ट्र एवं समाज के गौरव से ओतप्रोत शिक्षा देनी चाहिए।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने श्री वैष्णव ब्राहमण सेवा समिति तहसील व जिला अजमेर द्वारा रविवार को रेल्वे बिसिट अजमेर में वैष्णव ब्राह्मण पारिवारिक परिचय पुस्तक के विमोचन समारोह मंे यह बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने से सामाजिक मेलमिलाप बढ़ता है । एक दूसरे के प्रति अपनत्व का भाग उत्पन्न होता है। पारिवारिक परिचय पुस्तक का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलता है। नयी पीढ़ी को सामाजिक परम्पराओं एवं पूर्वजों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो युवा पीढ़ी के लिए रिश्ते ढ़ूंढने ने यह काफी मददगार एवं सहायक साबित होगी। प्रो देवनानी ने महिला शिक्षा, अनुशासन एवं भाई चारे पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर महाराज श्री अनन्त विभूषित जगतगुरू अग्रदेवाचार्य रेवासा धाम सीकर डाॅ. स्वामी राघवाचार्य वेदान्ती ने समाज में सभी को शिक्षित करने, सभी को साथ लेकर चलने एवं सद्मार्ग पर चलने की सीख दी।
इससे पूर्व प्रातः रेल्वे बिसिट से महाराज श्री की शोभायात्रा आरम्भ होकर कचहरी रोड़, गांधी भवन चैराहा, मुख्य डाकघर, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट अग्रसेन चैराहा होते हुए वापस रेल्वे बिसिट पहुची। शोभायात्रा में सबसे आगे समाज का ध्वज एवं प्रतीक चिन्ह लिए युवक एवं उसके पीछे हाथों में बैनर लिए कार्यकर्ता चल रह थे। बैनरों पर दुल्हन ही दहेज है। दहेज लेना एवं देना अपराध है। बाल विवाह एक सामाजिक कुरूति एवं कानूनन अपराध है। पर्यारण की रक्षा करें। नगर को साफ सुथरा रखे। पानी बचाओं, बिजली बचाओं, सबको पढ़ाओं, कन्या भ्रूण हत्या निन्दनीय व कानूनन अपराध है इसको रोके, जैसे नारे अंकित थे। उनके पीछे बैण्ड की मधुर ध्वनियों के साथ लाल चूनरी की साड़ी पहने 251 मंगल कलश धारण किए हुए मातृ शक्ति चल रही थी। उनके पीछे महाराज श्री का रथ एवं समाज बन्धु चल रहे थे। शोभायात्रा का मार्ग में विभिन्न समुदायों के नागरिकों द्वारा शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
दोपहर एक बजे रेलवे बिसिट के सभागार में महाराज श्री एवं समारोह अध्यक्ष प्रो. देवनानी द्वारा वैष्णव ब्राह्मण पारिवारिक परिचय पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान सभागार महिला एवं पुरूषों से खचाखच भरा हुआ था। समिति अध्यक्ष श्री रामस्वरूप वैष्णव सराधना द्वारा पुस्तक की उपयोगिता एवं सेवा समिति के उद्देश्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं का स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया गया। समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजनों, भामाशाहों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वालों का साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!