पुलिस थाना रूपनगढ में डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसारस्थाई वारण्टी अभियान के दौरान थाना का स्थाई वारण्टी सोहन सिह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति राजपूत निवासी भैरवाई पुलिस थाना रूपनगढ जिला अजमेर को मंगलचंद ईमरान खां रमेष कुमार के प्रयास उपरान्त गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 17.04.17 को माननीय अति0 सिविल न्यायाधीष जिला भीलवाड़ा पेष किया जावेगा।
बहला फुसलाकर ले लडकी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवरगेट में हरिपाल सिह थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया कि दिनांक 16 4 2017 को प्रकरण मुस्तगीस मनीष कुमार पुत्र राधा किशन जाति धोबी उम्र 30 साल निवासी एफ 30 गांधी नगर यू.आई.टी.कांलोनी नाका मदार अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि मुझ प्रार्थी मनीष कुमार पुत्र राधे जी निवासी एफ 30 गांधी नगर यू.आई.टी.कांलोनी नाका मदार अजमेर की ओर से निवेदन है कि मेरे मामा की लडकी बरखा कुमारी पुत्री सुशील आयु लगभग 20 साल विगत तीन वर्षो से मेरे साथ ही निवास कर रही थी तथा मेरे मामा की लडकी दिनांक 14.04.2017 को मेरे मामा की लडकी अचानक कही गायब हो गयी और उसके नही लौटने पर मैने पुलिस थाना अलवर गेट पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी और घर आकर अलमारी देखने पर ज्ञात हुआ की बरखा अपने साथ सोने के कानो के टोप्स हाथ के सोने के कडे एक सोने की चौन भी लेकर गयी है जिससे अंदेशा है कि इन्ही सामानो को बेच कर उन पैसो से खर्चा करेगे श्रीमान जी चूकि तीन वर्ष पूर्व मेरे मामा की लडकी अहमदाबाद में ही निवास करती थी किन्तु मेरी माता का स्वास्थय ठीक नही होने के कारण विगत तीन सालो से बरखा हमारे साथ ही निवास करती थी और अहमदाबाद मालूमात करने पर विश्वस्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ की दीपेश मनोज भाई गटार निवासी 182-3 अहमदाबाद केन्टोमेन्अ केम्प सदर बाजार शाही बाग अहमदाबाद गुजरात 380004 अपने भाई चिराग व दिपेश मनोज भाई के दोस्त भावेश व रमेश भाई जो दीपेश का मामा है बरखा को बहला पुसला कर ले गये है क्योकि हमें ज्ञात हुआ है कि दिपेश मनोज भाई अहमदाबाद में नही है। इस कारण हमे पूर्ण आशंका है कि दीपेश मनोज भाई ही बरखा को बहला फुसला कर भगा कर ले गया है अत से निवेदन है कि बरखा को बहला फुसला कर ले जाने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरखा को बरामद कर मेरे सुपुर्द करवाये जाने की कृपा करे।