पढ़ना और पढ़ाना – जीवन सफल बनाना

dr. ajay joshi kkबीकानेर 16/4/17। पुस्तकों की महत्ता का प्रचार व युवाओं में पढ़ने की प्रवृति को बढ़ावा देने के संदेश के साथ कादम्बिनी क्लब, बीकानेर द्वारा अपनी परंपरा के अनुसार होटल मरुधर हेरिटेज में आयोजित कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने श्रेष्ठ लेखन के गुर भी बताए। होटल मरुधर हैरिटेज में वक्ता-अतिथियों ने पुस्तक : कल आज और कल विषय पर अपने विचार साझा किए। प्रोफ़ेसर संजू श्रीमाली ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि अच्छा वही लिख सकता है जो ज्यादा से ज्यादा पढ़े । कार्यक्रम के अध्यक्ष सरदार अली पडिहार ने लेखक के लिए उसकी कृति को मानस पुत्र कि भांति बताया। वेद पुराण कुरआन का महत्व प्रतिपादित करते हुए पडिहार ने कहा कि किताबों की महत्ता भूतकाल में थी, वर्तमान में है और भविष्य में भी रहेगी। इससे पूर्व विषय प्रवर्तन कादम्बिनी क्लब के संयोजक प्रो अजय जोशी ने किया।.क्लब सह संयोजक और कार्यक्रम समन्वयक प्रो.नरसिंह बिनानी ने कहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची दोस्त हैं जो हमें उचित अनुचित का भान कराती हैं। गोष्ठी को मोहनलाल जांगिड; बाबूलाल छंगाणी; डॉ. सुधा आचार्य ; डॉ.उषा किरण सोनी ;.प्रो. बी आर चौधरी ;. बी डी हर्ष ने भी संबोधित किया। अजीत राज, जुगल पुरोहित, शैलेन्द्र सरस्वती, डॉ. प्रकाश वर्मा,डॉ. सुषमा बिस्सा ,.डॉ. ज़िया उल हसन कादरी,असद अली असद, हेम चंद बांठिया, गिरिराज पारीक. भगवती प्रशाद पारीक, कृष्णा वर्मा ने सहभागिता निभाई। आभार गिरिराज पारीक ने ज्ञापित किया। .

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!