85 साल की उम्र में खुली गट्टू देवी की किस्मत

राज्य सरकार ने दिया निःशुल्क पट्टा, अब मिलेगा मकान
beawar-samacharब्यावर, 19 अप्रेल। पूरी उम्र अपने मकान और अपनी जमीन का सपना देख रही बनजारी गांव की गट्टू देवी रेगर का ख्वाब 85 साल की उम्र में पूरा हुआ है। राज्य सरकार ने विशेष अभियान के तहत पट्टा तो जारी किया ही, अब प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत मकान भी बनवा दिया जाएगा।
जवाजा पंचायत समिति की बनजारी ग्राम पंचायत में रहने वाली 85 वर्षीय महिला गट्टू देवी एकल महिला है। बरसों से कच्चे-पक्के रास्तों पर टूटे-फूटे आवास में रहने वाली गट्टू देवी हमेशा से सोचती थी कि उसका भी अपना एक घर हो, जमीन हो जिस पर वह अधिकार पूर्वक रह सके। हमेशा इसके लिए प्रयासरत रहने वाली गट्टू देवी का सपना अब जाकर पूरा हुआ है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि गट्टू देवी को निःशुल्क पट्टा आवंटित किया गया है। साथ ही महिला का चयन प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत भी किया गया है। इसके तहत महिला का भवन निर्माण भी करवाया जाएगा। गट्टू देवी ने मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार व्यक्त किया है।–00–
भूमि अवाप्ति के मुआवजा चैक वितरण हेतु शिविर 20 व 21 अप्रैल को
ब्यावर,19 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर ब्यावर-गोमती खण्ड पर सड़क निर्माण प्रयोजन से निकटवर्ती ग्राम राजियावस, नाहरपुरा व दांदोला में अवाप्त की गई भूमि संबंधी मुआवजा चैक वितरण शिविर 20 व 21 अप्रैल को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आयोजित होगा।
सक्षम प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर पीयूष समारिया के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 ब्यावर-गोमती खण्ड निमार्ण हेतु उपखण्ड क्षेत्रा आ रहे गांवों में भूमि अवाप्ति के अन्तर्गत आबादी/सिवायचक भूमि में स्थित संरचनाओं का भुगतान पारित अवार्ड व सत्यापित स्वामित्व प्रमाण पत्रा से संरचना धारकों को मुआवजा राशि दिये जाने के अनुक्रम में 20 व 21 अप्रैल को ग्राम राजियावास, नाहरपुरा व दांदोला में चैक वितरण शिविर लगाया जाएगा, अतः संबंधित पटवारी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित होकर पात्रा व्यक्तियों पहचान कराना सुनिश्चित करेंगे।–00–

error: Content is protected !!