पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता का सांतवा दिन

2142अजमेर 21 अप्रैल शुक्रवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के सांतवा दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी श्रीचंद भाई नवानी अध्यक्ष चन्द्रवरदाई नगर सिंधी समिति रहे। और विशिष्ठ अतिथि डां. वासुदेव बालानी होमोयोपैथीक डाक्टर रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री पंकज सिघंल अध्यक्ष लघु संघ अजमेर रहेे। और विश्ष्ठि अतिथि श्री दिलीप गढवाल अध्यक्ष सेनी डाट काम रहे। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि डा. शरद कुमार खन्ना रिटायर्ड प्रिंसीपल जवाहरलाल नेहरू हास्पीटल अजमेर। और विश्ष्ठि अतिथि श्री जयनेल सिंह फ्रेम प्लाईवुड के प्रमुख रहे। महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री व आयोजक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि युवाओं में जितने के लिये जो अभ्यास आप कर रहे है उसे ओर निखारना चाहिए, यहां अंतराष्ट्रीय स्तर के अंपायर,रैफरी के जीवन के अनुभव को भी अपने अंदर उतारना चाहिए।
आज शुक्रवार को प्रातः7 बजे वार्ड 31ए और वार्ड 26बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 31ए ने जीता ओर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ओर टीम 26बी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 99 रन बनाये । जिसमें आकाश ने 16 रन बनाए। टीम 31ए कि तरफ से लेखराज व नंदकिशोर ने 3-3 विकेट लिये। टीम 31ए ने 6 विकेट खोकर 18.5 ओवर में 100 रन बनाए ओर मैच में जीत हासिल कि। जिसमें मनीष ने 35 व लेखराज ने 23 रनो का योगदान दिया। ओर टीम 26बी के युनूस ने इस प्रतियोगिता कि पहली हैट्रीक लेते हुए 3 विकेट लिये। टीम 31बी का लेखराज मैन ऑफ द मैच रहा।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 32ए और वार्ड 25बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 32ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया ओर 32ए ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जिसमें मनीष ने 53 रन व रवि ने 46 रन बनाए। टीम 25बी कि तरफ से युनूस,जावद व नाज ने 1-1-1 विकेट लिये। टीम 25बी लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 128 रनों पर ऑल आउॅट हो गई ओर टीम 32ए 39 रनों से विजयी हुई। टीम 25बी कि तरफ से जावेद खान ने 63 रन व महावीर ने 14 रनों का योगदान दिया। ओर टीम 32ए के दीपक कुन्दरा ने 3 विकेट लिये। टीम 32ए का मनीष मैन ऑफ द मैच रहा।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 33ए और वार्ड 24बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 24बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 24बी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जिसमें रूपेन्द्र ने 42 रन व धर्मदीप ने 35 रन व प्रतीक ने 32 रन बनाए। ओर टीम 33ए के सागर ने 3 विकेट व अनमोल ने 2 विकेट लिये। टीम 24बी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन ही बना पाई ओर 41 रनो से पराजीत हुई। टीम 24बी ने इस मैच में 41 रन से जीत हासिल कि। टीम 33ए के आशीष ने 49 रन व आकाश ने 25 रन बनाए। टीम 24बी के धर्मदीप,रूपैन्द्र व किशोर ने 2-2-2 विकेट लिये। टीम 24बी का रूपैन्द्र मैन ऑफ द मैच रहे।
इस अवसर आयोजक श्रीमती अनिता भदेल महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री, आयोजन समिति के सदस्य श्री कंवल प्रकाश किशनानी,श्री आनंद सिंह राजावत, डां. अरविंद शर्मा,राजेश घाटे, दलजीत सिंह सोहन शर्मा,मुकेश खीची, सत्यनाराण शर्मा, अमीत राव, कमल पवांर,हितेश डाबरिया,अशोक सोनी,हैमंत सांखला अमरचंद दग्दी,महैन्द्र राव,संजय जूनी,दिलीप शर्मा,मोईन खान,किर्तन खेतावत,सीमा गोस्वाामी, सुनीता चौहान व तरूणा आदि मौजूद थे।
मैच की कमेंटरी श्री सूर्यकांत जी पांडे, श्री अमित राव, बालेश जी, श्री सुमित जी पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर श्री प्रदीप सैन श्री राजेश ऐरी मैच रैफरी श्री शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
प्रतियोगिता में कल के मैच
22 अप्रैल शनिवार को तीन लीग मैच खेले जायेगें जिसमें प्रातः 7 बजे वार्ड 34ए बनाम 23बी के बीच, प्रातः 11 बजे 35ए बनाम 22बी के बीच, दोपहर 3 बजे 36ए बनाम 21बी के बीच चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेला जायेगा।

error: Content is protected !!