ईवीएम लोकतंत्र के लिए घातक, करेंगे हाईवे जाम

zzभारत मुक्ति मोर्चा द्वारा राष्ट्रव्यापी लोकतंत्र बचाओ आन्दोलन के अन्तर्गत ईवीएम हटाओ, बेलेट पेपर लाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत द्वितीय चरण में देष के 30 राज्यों 550 जिलों में एक दिवसीय विषाल महारैली एवं धरना के अन्तर्गत बाड़मेर में अम्बेडकर सर्किल से मोतीराम मेणसा के नेतृत्व में विषाल रैली एवं धरने का आयोजन किया गया।
धरने को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्र पत्रकार जितेन्द्र महला चौधरी ने बताया कि देष का शासक वर्ग अपनी सता और व्यवस्था को बनाये रखने हेतू ईवीएम का प्रयोग कर रहा है जबकि दुनिया में जिन देषों ने ईवीएम बनाई वो विकसित राष्ट्र है फिर भी ईवीएम को नकार चुके है।
भीलवाड़ा से आये स्वतंत्र पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता भंवर मेघवंषी ने कहा कि धोलपुर एवं भिंड (एमपी) में पेपर ट्रेल प्रयोग के तौर पर लगाई लेकिन उसमें भी गड़बड़ हुई इसलिए अब पेपर प्रयोग के तौर पर लगाई लेकिन उसमें भी गड़बड़ हुई इसलिए अब पेपर टेªल पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता ।
धरने का बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष मोतीराम मेणसा ने कहा कि आज हमारे सामने लोकतंत्र बचाने का चेलेंज हैं अगर समय रहते हमने संगठित संगठन का निर्माण करना होगा वरना आने वाला समय बहुजन समाज के हानिकारक साबित होगा। उन्होनंे कहा कि तीसरे चरण में 24 घंटे हाईवे जाम किया जायेगा।
धरने को पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, मुकेष घारू, छात्रनेता कानाराम बारूपाल, थानाराम सरपंच, भैरूसिंह फुलवारिया, कुषलाराम भील, अषरफ, पांचराज वणल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रेम मेघवाल ने किया।
इस दौरान रामाराम, नितीन चौहटन, दोस्त अली, दिलीप वणल, हरदास, दिलीप, चेनाराम, लक्ष्मण, अषोक, नरसाराम पंवार, अषोक जोगल, धनेष, रायधान धनदे, रमेष बालाच, कुलदीप बारूपाल, भूपेष खानियाणी, खेराज, ईषराराम देताणी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(मुकेष कुमार)
प्रदेश अध्यक्ष
भारत मुक्ति मोर्चा
राजस्थान
मो. 9783647468

error: Content is protected !!