जनसुनवाई कार्यक्रम में मिली कई सौगातें

IMG-20170422-WA0041वार्ड 58 पंचषील जनसुनवाई कार्यक्रम मे मिली कई सौगातें। चाणक्य स्मारक पंचषील में ए.डी.ए. अध्यक्ष षिवषंकर हेडा जी और क्षेत्रिय पार्षद द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम मे अपार जनसमूह की उपस्थिति ने कई समस्याओं का निराकरण किया गया।
वार्डवासियों ने कई मांगे रखी जिसमें सामुदायिक भवन, श्मषान स्थल, पुस्तकालय, खेल मैदान, सब्जी मण्डी, चालू करवाने व हर पोल पर ट्यूबलाईट व्यवस्था, खाली प्लॉट मालिकों को नोटिस भेजनेे और सड़क और नाली बनवाने, वार्ड से सम्बन्धित कई समस्याएँ रखी जनसुनवाई सम्बोधन में हेडा जी ने सभी मांगे सुनते हुए ए ब्लॉक में सामुदायिक भवन बनवाने, बी ब्लॉक मे छोटा खेल मैदान और सी ब्लॉक में पुस्तकालय बनवाने के लिये जगह का निरीक्षण किया क्षेत्रिय पार्षद प्रकाष मेहरा की अभिष्ंाषा पर पंचषील में सड़क व नाली के लिये 50 लाख तथा गणेष गुवाडी में कार्य के लिये 50 लाख स्वीकृत किये गये।
ए.डी.ए. द्वारा नियमित कॉलोनी के लिये भी फण्ड देने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।-विष्णु सिंह राठौड., सुनिल मेहरा, मुकेष गोयल, ज्ञान सिंह पंवार, भूपेन्द्र सिंह, मधु गुप्ता, नारायण प्रसाद माथुर, जसबीर सिंह, सियाराम चौधरी, दातार सिंह, विजय मेहरा, सम्पत सिंह टांक, डॉ महेन्द्र सिंह, रमेष मेघवाल, सुबोध वैध, ताराचन्द जैन, मंयक सक्सेना, अनील मेहरा, सुनील बूटानी, मुकेष शर्मा, मंजू सेन, सुरेष माथुर, वंदना मेहरा, विजय खैमानी आदि उपस्थित रहें।
प्रकाष मेहरा
वार्ड पार्षद 58

error: Content is protected !!