बैठा जो खाटू में उससे कहना है..

IMG_0225ब्यावर। सूरजपोल गेट बाहर स्थित बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें किशोरी सखी मंडल की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। रेखा सोनी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत कर सिर को झुकालो शेरांवाली को मनालो..भजन की प्रस्तुति दी। कांता सोमानी ने कितना सुंदर रूप है मेरे भोले का.., आनंदी सोनी ने मुकुट सिर मोर का.., अंजू गर्ग ने बैठा जो खाटू में उससे कहना है.., मधु सोलीवाल व तनीषा सोलीवाल ने बांके बिहारीलाल मन राखियो अपने चरणन में.., उर्मिला भाटी ने म्हे तो म्हारा श्याम ने रिझावण आया हां.. भजन की प्रस्तुति दी। भागचंद चौहान ने म्हारा बाल गोविंदाजी म्हारे घर रमबा आओजी.., मुरली बजाके मोहना क्यूं कर लिया किनारा.. भजन गाकर कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की। सुमित सारस्वत, लता शर्मा, आशा बाघमार, नीलम चौहान, आरती सोमानी, विजय अनुरोध, विक्रम सोलीवाल ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। पंडित शिवरत्न दाधीच ने ठाकुरजी का सुंदर दरबार सजाया। कार्यक्रम में माणक डाणी, राधेश्याम डाणी, साधना सारस्वत, संगीता द्विवेदी, अंजू शर्मा, गीता चौहान, मीनाक्षी भारद्वाज, अंतिमा बंसल,मनमोहन पाराशर, मीनू शर्मा, पल्लवी सिंहल, ममता गुप्ता, रानू जोशी, सुलोचना जांगिड़, धरा भाटी, पुष्पा राठी, भावेश गंगवानी, महेंद्र सलेमाबादी सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

error: Content is protected !!