जमीन आवंटन को लेकर जिला प्रमुख जनसुनवाई में पहुंचे नारेली के ग्रामीण

भूमाफिया भी कर चुके है कब्जे का प्रयास, ग्रामीणों ने की तारबंदी
Zp 26-04-17 (1)अजमेर 26 अप्रेल। पेराफेरी ग्राम में बेसकीमती जमीन को भूमाफियाओं के चुंगल से मुक्त कराने गुहार लेकर ग्राम पंचायत नारेली के ग्रामीण जिला प्रमुख वंदना की जनसुनवाई में पहुंचे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए भूमि आवंटन कराने के लिए ग्राम पंचायत नारेली के वार्ड पंचों सहित दो दर्जन से अधिक महिला पुरूषों ने जिला परिषद कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के लिए आवंटन हेतु प्रक्रियाधीन जमीन को विधालय हेतु आरक्षित करवाने हेतु पहुंचे।
ग्राम पंचायत पंचायत नारेली उपसरपंच भागचन्द सहित वार्डपंच छोटी, नरेन्द्रसिंह, रतनलाल, मतिया, पुष्पा, अशोक मेघवंशी, लालाराम सहित ग्रामीणों ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को अवगत कराया कि नारेली ग्राम के राजकीय विद्यालय के लिए भवन एवं खेल मैदान के लिए जमीन नही है। ग्रामीणों ने खसरा संख्या 3029 एवं 5505 पर तारबंदी कर सुरक्षित करते हुए जिला कलक्टर अजमेर एवं उपखण्ड अधिकारी को विद्यालय खेल मैदान एवं भवन हेतु आवेदन कर रखा है, परन्तु कुछ भूमाफियाओं द्वारा तारबंदी हो रखी बेसकीमती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रमुख नोगिया को विद्यालय हेतु जमीन आवंटन करने की गुहार करते हुए ज्ञापन सौंपा। वहीं कुछ लोगों द्वारा विशेष पट्टा अभियान में विद्यालय हेतु तारबंदी की जमीन से भूमि आवंटन करवाने के लगातार प्रयास करने किये जाने की जानकारी से भी अवगत कराया। जिला प्रमुख जनसुनवाई में एसीएफ गजेन्द्र सिंह पंवार सहित शिक्षा, चिकत्सा, समाजकल्याण विभाग सहित जिला परिषद के अधिकारी उपस्थित रहें।
ये मामले भी जनसुनवाई में दर्ज किये गएः- ब्यावर निवासी वर्षा रांकावत ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलवाने, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय तबीजी में कार्यरत अध्यापिका रजनी शर्मा ने नियमानुसार मकान किराये का भुगतान 20 प्रतिशत दिलवाने, पंचायत समिति अंराई के ग्राम बीजरवाडा निवासी रतना पुत्र रामचन्द्र ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, जिला परिषद सदस्य दिनेश प्रजापति, संतोष गोयल एवं पीसांगन ग्राम पंचायत सरपंच रामचन्द्र लाम्बा ने ग्राम जेठाना से पीसांगन तक डाली जा रही 33 हजार केवी विद्युत लाईन के कार्य में किसानों के खेतों में नुकसान नही करने, ग्राम पंचायत सेदरिया सरपंच ने ग्राम से शराब की दुकान हटाने के लिए, हाथी खेड़ा निवासी रूपसिंह ने हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत निवासियों के पात्र व्यक्तियों को पेंशन शुरू कराने एवं बान्दनवाड़ा निवासी मायादेवी पत्नी पुरणमल रेगर ने आबादीभूमि का पट्टा दिलवाने हेतु जिला प्रमुख जनसुनवायी पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी गयी है।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!