क्षमा कौशिक का अमेरिकन फैलोशिप हेतु चयन

photoअजमेर 27 अपै्रल 2017, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था की सचिव ए वं मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा राकेश कौशिक का अमेरिकन्स डिसऐबिलिटी एक्ट (।क्।) एनीवरसरी इनक्लूसिव एजुकेशन फैलोशिप प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है।
फैलोशिप के तहत श्रीमति कौशिक पॉंच सप्ताह यूर्निवसिटी ऑफ मिनीसोटा तथा एक सप्ताह वाशिंगटन डी.सी में रहकर विकलांगता एवं समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन करेगी और वहॉं के विश्वविद्यालयों एंव संस्थाओं के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त करेगी श्रीमति कौशिक इस फैलोशिप हेतु 28 अपै्रल को रवाना होगी। इस फैलोशिप हेतु कुल 300 व्यक्तियों ने आवेदन किया था जिसमें 07 व्यक्तियों का चयन भारत से किया गया है।
संस्था अजमेर जिले में 1988 से मानसिक विकलांगता, सेरेब्रल पाल्सी, आटिज्म, बहुविकलांगता क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही है। श्रीमति कौशिक गत 16 वर्षो से मानसिक विकलांगता एंव समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैै।
संस्था द्वारा “रिवर्स इनक्लूजन” मॉडल पर अजमेर एवं ब्यावर में कार्य किया जा रहा है जो पूरे देश में अपने तरह के बहुत कम मॉडल है। संस्था एवं श्रीमति क्षमा कौशिक को इस क्षेत्र में राष्ट्रीय, राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जा चुका है।

error: Content is protected !!