नानी बाई का मायरा एवं मीरा चरित्र की कथा एक मई से

राधा कृष्ण जी महाराज करेंगे अपनी अमृतमयी वाणी में कथा वाचन।
radhakishan ji maharaj4अजमेर/28 अप्रैल 2017/धर्म एवं अध्यात्मी नगरी अजमेर में राष्ट्र संत बाल व्यास गोवत्स श्री राधा कृष्ण जी महाराज की अमृतमयी वाणी में 1 मई से 5 मई तक अजमेर के आजाद पार्क में अपनी अनूठी षैली में नानी बाई का मायरा एवं मीरा चरित्र की कथा का कथा वाचन करेंगे। कथा स्थल पर भव्य वाटर प्रूफ पंड़ाल लगाया जारहा हैं जिसमे प्रतिदिन इत्र गुलाब जल के फव्वारों से पंडाल को खुषबू युक्त एवं षितल किया जायेगा गर्मी को देखते हुये केवडे युक्त षितल जल एवं जम्बू कूलरो की व्यवस्था भी की जा रही है। महिलाओं एवं पुरुषों एवं वृद्धजनों के बैठने का उचित प्रबन्ध किया जा रहा है। कथा स्थल पर विभिन्न स्टॉलों में खाद्य पदार्थ के अतिरिक्त धार्मीक साहित्य भी उपलब्ध रहेगा। पार्कींग की समूचित व्यवस्था की जा रही है। कथा का समय मध्यान्ह 3ः30 बजे से 7 बजे तक निर्धारित किया गया। प्रतिदिन कथा के साथ ठाकुर जी का नयनाभिराम श्रृंगार के दर्षन लाभ अर्जित होगा साथ ही कथा स्थल पर गौषाला का निर्माण कर गौ परिक्रमा की विषेष व्यवस्था की जा रही है।
प्रभात फेरीः- महाराज श्री के सान्ध्यि में निकलेगी प्रतिदिन प्रभात फेरी
प्रकृति और परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ सेवा है प्रभात फेरी। यह एक ऐसी अनूठी परम्परा है जो आधुनिकीकरण के मुखेटो में कही खो गई है। इसी परम्परा को पुनर्जीवीत करने मे राधा कृष्ण जी महाराज प्रयासरत है। हरि सकीर्तन करते हुये सुबह की सैरमन को दिव्य उर्जा से भर देती है जो षरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखने में सहायक है। अजमेर में प्रातः 5ः45 से 6ः45 तक प्रभात फेरी प्रतिदिन सन्यास आश्रम महावीर सर्कील से संचालीत है।
गौचारण एवं भूमि पूजन 30 मई को
उत्सव को सफल बनाने एवं उद्घाटन स्वरूप दिनांक 30 मई 2017 रविवार को आजाद पार्क अजमेर में प्रातः 7ः15 जगजननी गौमाता का एवं भूमि पूजन किया जायेगा साथ ही कार्यकर्ता की समीक्षा बैठक भी उसी समय की जायेगी।
आयोजन समीति धर्म एवं अध्यात्म के इस पुनीत अनुष्ठान के सफल संचालन हेतू आयोजन समिती का गठन किया गया जिसमे कथा का संयोजन कर रहे उमेष गर्ग ने बताया की कथा के मुख्य यजमान श्री षिवषंकर, पवन कुमार, हरिष एवं श्री राम फतेहपुरीया परिवार है एवं झरनेष्वर सेवा समीति षितल पेयजल की व्यवस्था कर रही है। माँ भारती ग्रुप राजस्थान, तुलसी सेवा संस्थान, प्रभात फेरी परिवार, विष्व हिन्दु परिषद, केषव माधव परमार्थ मण्डल, श्री ष्याम प्रेम मण्डल, दादी परिवार सर्वेष्वर संकीर्तन मंडल सहित विभिन्न संस्थायें व्यवस्थाओं में सहयोग कर रही है। कालीचरण दास खण्डेलवाल, आमप्रकाष मंगल, उमेष गर्ग, षंकरलाल बंसल, जगदीष गर्ग, श्रीमति अभिलाषा यादव, पवन मिश्रा ड़ॉ विष्णु चौधरी किषनचंद बंसल, महेन्द्र जैन मित्तल, पवन ठिल्लीवाल, विनीत कृष्ण पारीक, भारती श्रीवास्तव, अषोक टाँक, अलका गौड़, षैलेन्द्र अग्रवाल, दिनेष परनामी, सुरेष षर्मा, षषी प्रकाष इन्दोरिया, लेखराज सिंह राठौड़, सत्यनारायण भंसाली, कमल मूदड़ा, अनिल ऐरन, गोपाल गोयल, विमल गर्ग, फूल मण्डी के अध्यक्ष पूनम चंद मारोठीया, अषोक टांक, आदि आयेजन समिति के मुख्य सदस्य है। आयोजन को सफल बनाने हेतू एक विस्तृत कार्याकर्ताओं की बैठक आज आजाद पार्क में आयोजित की गई जिसमें सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर कार्यविभाजन किया गया एवं विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

उमेष गर्ग (संयोजक)
9829793705

error: Content is protected !!