अजमेर( ) कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता शैलेश गुप्ता ने जम्मू कश्मीर के पूंछ जिले में हमारी सेना के दो नायब सूबेदार परमंजीत सिंह व हेड कांस्टेबल प्रेम सागर को शहीद कर के भारतीय जवानों के शव के साथ जो बर्बरता की है अंग काट दिये, सिर काट दिये ,उसकी जितनी निंदा की जाये वो कम है।
शैलेश गुप्ता ने इस घटना को पाकिस्तान की कायरतापूर्ण कार्यवाही कहते हुए शहीदो को अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री व गृह मंत्री जी से मांग की है कि अब तो पाकिस्तान को पाकिस्तान की भाषा मे ही जवाब दीजिये अब आप लोग इस घटना की निंदा करना छोड़िये झूठे बयान देना बंद कीजिये पाकिस्तान रोजाना हमारे सेनिको को सीमा पर मार रहा है हम सिर्फ निंदा ही करते रहते है।
शैलेश गुप्ता ने बीजेपी के नेताओ को याद दिलाई हुए कहा कि जब केंद्र में मनमोहन जी की सरकार थी तब यही प्रधानमंत्री ,व सुषमा स्वराज जी बड़ी बड़ी बात करते थे कि पाकिस्तान को उसकी जमीन पर जा कर मारना चाहिये, वो 2 सर ले गए हम 17 सर लाएंगे,मनमोहनजी को अब पाकिस्तान को लव लेटर लिखना बन्द करना चाहिये इट का जवाब पत्थर से देना चाहिए।परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है कोई कठोर कार्यवाही नही हो रही पाकिस्तान रोज सीजफायर का उलंघन कर रहा है।पाकिस्तान में बंद जाधव को भी अभी तक नही छुड़ा सके।ये पिछेले पांच माह में दूसरी घटना है।