बोर्ड गेस्ट हाऊस में निःषुल्क सुपरस्पेषियलिटी चिकित्सा षिविर 7 मई को

पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल करेंगी षिविर का शुभारम्भ
मित्तल हॉस्पिटल के हृदय, ब्रेन व स्पाइन, कैंसर, गुर्दा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विषेषज्ञ तथा षिषु सर्जन देंगे निःषुल्क सेवाएं

mittal hospitalअजमेर 02 मई। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान मंत्रालयिक व अधिकारी स्टाफ क्लब एवं अग्रवाल महिला समिति व श्री अग्रवाल सेवा संस्था नया बाजार अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 7 मई को प्रातः 10 से 1 बजे तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड गेस्ट हाऊस अजमेर पर निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा। शिविर का शुभारम्भ पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल करेंगी। शुभारम्भ सत्र की अध्यक्षता राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना चौधरी करेंगी।
इस शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल गुप्ता, डॉ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डॉ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ रणवीरसिंह चौधरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शर्मा, पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप शर्मा तथा शिशु सर्जन डॉ महेन्द्र जांगिड़ अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे। मित्तल हॉस्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्जू गुप्ता शिविर में विशेष तौर पर महिलाओं के लिए उपस्थित होंगी वे स्त्री रोगों पर अग्रवाल महिला समिति सदस्यों से परिचर्चा करेंगी। शिविर के लिए पंजीयन शिविर स्थल पर ही सुबह 9ः30 बजे से शुरू हो जाएगा।
निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि हृदय की बीमारियों से पीड़ित एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि, ब्रेस्ट कैंसर, बच्चादानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हैं। पेशाब की थैली, एवं नली की पथरी, प्रोस्टैट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली की रुकावट, खून जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी, व छींक के साथ पेशाब का रिसाब बच्चों में मूत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ित, गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगी, इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में शिशु सर्जन भी खास तौर पर बच्चों के रोग निवारण के लिए निःशुल्क परामर्श देने को उपलब्ध रहेंगे।
ज्ञात रहे इस शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की जाएंगी एवं रोगियों को 5 दिन की दवाइयां अग्रवाल महिला समिति की ओर से निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। जय अम्बे सेवा समिति रेडक्रास भवन के के. के खन्ना की ओर से गरीब रोगियों को ऑपरेशन के बाद 5000 रुपए तक की दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि शिविर में चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इन योजनाओं की पात्रता नहीं रखने वाले निर्धन रोगियों को भी जन सहयोग से चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा।
स्वस्थ अजमेर की दिषा में 7 वां षिविर—–
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे श्रृंखलाबद्ध निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के क्रम में यह 7 वां शिविर है। इस शिविर में वार्ड संख्या 45 से 53 तक के क्षेत्रवासियों को लाभांवित करने का ध्येय रखा गया है। वैसे शिविर में कोई भी जरूरतमंद रोगी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श लाभ प्राप्त कर सकता है। मित्तल ने बताया कि इससे पूर्व आयोजित छहों शिविरों का अजमेर के सैकंड़ों रोगियों ने लाभ पाया है। अनेक रोगियों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत गम्भीर रोगों से निःशुल्क छुटकारा मिला।
उल्लेखनीय है कि सर्वप्रथम भगवानगंज क्षेत्र में शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल में शिविर आयोजित हुआ था, दूसरा शिविर लिटिल ब्लोसम स्कूल रामनगर क्षेत्र में तीसरा तारागढ़ स्थित मीरा साहब की दरगाह पर , चौथा दरगाह क्षेत्र में चिश्तिया शादी हॉल में आयोजित हुआ। पांचवा शिविर नानकी पैलेस, प्रकाश रोड नगरा में व छठा शिविर चारण शोध व साहित्य संस्थान ,भक्ति धाम माकड़वाली रोड पर लगाया गया। इस तरह अजमेर नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी 60 वार्डों में शिविर आयोजित कर स्वस्थ अजमेर की दिशा में उठाया गया कदम इस सातवें शिविर के आयोजन के साथ पूर्ण हो जाएगा। शिविर के आयोजन में अनेक वार्ड व कॉलोनी विकास समितियांे व संस्थाओं का सहयोग एवं सहभागिता है।
नगर निगम वार्ड 45 से 53 में ये इलाके आते हैं—-
वार्ड 45 के अन्तर्गत मिशन कम्पाउण्ड, कुन्दन नगर, विष्णुहिल टाउन, मदार टेकरी का भाग फ्रेजर रोड का भाग । वार्ड 46 में भोपों का बाड़ा, हरिजन बस्ती, पवनसुत कॉलोनी, घूघरा घाटी कच्ची बस्ती, कांकरदा भूणाबाय, बंदिया गांव आदि क्षेत्र। वार्ड 47 के पीलीखान, लोहाखान व प्रताप नगर। वार्ड 48 के जटिया हिल्स, दातानगर, ओम नगर, हरी नगर, शास्त्री नगर व शास्त्री नगर विस्तार। वार्ड 49 में पुलिस लाइन का भाग, लोहाखान, भोपो का बाड़ा, सर्वेश्वर नगर का क्षेत्र। वार्ड 50 के लोहागल रोड, सिविल लाइन, जवाहर कॉलोनी, पुलिस लाइन, इन्द्रा कॉलोनी, मीरशाह अली कॉलोनी, सेंट्रल जेल। वार्ड 51 में ब्रह्मपुरी, हाथी भाटा, नसिया, केसर बाग, काला बाग आदि इलाका आता है। वार्ड 52 में आगरा गेट, गंज, देहली गेट, धान मण्डी, नया बाजार चौपड़, नला बाजार, खजाना गली, घी मण्डी, पुरानी मण्डी, मदारगेट का हिस्सा। वार्ड 53 में मुस्लिम मौची मोहल्ला, दरगाह बाजार रोड, फूल गली, नला बाजार का भाग, खजाना गली, घी मण्डी का भाग, नया बाजार गोल प्याऊ का भाग शामिल है।
इन समितियों व पार्षदों का है आग्रह-
शिविर को लेकर अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी गोयल, सवि मीता गर्ग, अग्रवाल पाठशाला सभा के शंकरलाल बंसल व गोपाल गोयल, श्री अग्रवाल सेवा संस्था नया बाजार के डॉ. विष्णु चौधरी व प्रदीप बंसल, बोर्ड अधिकारी स्टाफ क्लब के राजेन्द्र गुप्ता विजेन्द्र चतुर्वेदी, मंत्रालयिक स्टाफ क्लब के मोहनसिंह रावत व नितिन दोसी, डॉ हेड गेवार स्मृति सेवा प्रन्यास के मोहन खण्डेलवाल, दाऊ दयाल शर्मा, शास्त्री नगर विकास समिति के अशोक शर्मा, हरिशंकर सहारण, लियाकत हुसैन, एडवोकेट जयबहादुर माथुर, सीनियर सिटीजन सोसायटी के कमाण्डर जे एस राजावत, आर के भार्गव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पेंशनर्स एसोसिएशन के रामस्वरूप विजयवर्गीय, गणेशगढ़ रोड विकास समिति की वनिता जैमन, प्रताप नगर लोहाखान विकास समिति के नरेन्द्र सिंह राठौड, वार्ड पार्षद जे के शर्मा, राजेन्द्र सिंह राठौड, महेन्द्र जादम, अनीश मोयल, के के त्रिपाठी सुश्री ललिता रावत, गणेश चंद्र चौहान, श्रीमती शारदा व भागीरथ जोशी ने सभी समाज सेवी संस्थाओं, क्षेत्र व मोहल्ला विकास समितियों को अपने -अपने क्षेत्र के पीड़ित स्त्री-पुरुष, बुजुर्ग-बच्चों को शिविर का लाभ पहुंचाने का आग्रह किया है जिससे स्वस्थ्य अजमेर की संकल्पना साकार की जा सके।
सन्तोष गुप्ता
प्रबन्ध जनसम्पर्क/ 9116049809

error: Content is protected !!