पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता

0251अजमेर 2 मई मंगलवार । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता के सत्रहवें दिन चन्द्रवरदाई नगर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल नगर में प्री-क्वार्टर फाईनल दौर के तीन मैच खेले गये। प्रथम मैच के मुख्य अतिथी डा. अजय सिंह राठौड रहे। और अध्यक्षता श्री भूपैन्द्र भटनागर जोनल अध्यक्ष नोर्थ वेर्स्टन रेल्वे अजमेर रहे। द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि श्री मन महैन्द्र सिंह उर्फ मनी सर क्रिकेटर व हॉकी प्लेयर, रहे। व विशिष्ठ अतिथि सारिका जैन अंराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर रही। तृतीय मैच के मुख्य अतिथि श्री महिपाल सिंह शेखावत कोच बास्केटबॉल कोच रहे। व विशिष्ठ अतिथि श्री आषीप जैन नीधि कमल ऑटोमोबाईल प्रा. लि. अजमेर रहे व अध्यक्षता डा. अरूण गुप्ताजी मंडल सचिव एन.डब्लू.आर.यू. अजमेर ने की। इस अवसर पर आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से प्रेरणा लेकर इस प्रतियोगिता में खिलाडीयों को जो अंतिम छोर पर बैठे है उन खिलाडीयों को इस प्रतियोगिता में खिलाकर आगे बढाने का प्रयास कर रहे है यह खिलाडी आज अपने वार्ड से खेलकर शहर,राज्य व भारत के लिये जब खेलेगें उस दिन हम अपने कर्त्यव के प्रति उत्साहित होगें।
आज मंगलवार को प्रातः7 बजे वार्ड 26ए और वार्ड 30बी के बीच मैच हुआ । जिसमें टास 26ए ने जीता ओर गेंदबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम 30बी ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 141 रन बनाए। टीम 30बी के अंकित ने 40 रन व गजैन्द्र ने 23 रनों का योगदान दिया। टीम 26ए के अर्जुन ने 4 विकेट लिये। टीम 26ए ने बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 142 रन बनाकर मैच में विजय हासिल की। टीम 26ए के अर्जुन ने नाबाद 44 रन व यक्ष ने 40 रन व आयुष ने नाबाद 31 रनो का योगदान दिया।। टीम 30बी के आकाश ने 2 विकेट लिये। टीम 26ए का अर्जुन मैन ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 26ए इस जीत के साथ प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल में पहुॅंच गई।
द्वितीय मैच प्रातः 11 बजे वार्ड 30ए और वार्ड 32ए के बीच मैच हुआ जिसमें टास 30ए ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में 154 रन बनाए। टीम 30ए के अमीत ने 37 रन व हितेश व सुनील ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। टीम 32ए के हिमांशु ने 2 विकेट लिये। टीम 32ए ने लक्ष्य को बडी आसानी से 5 विकेट खोकर 18.3 ओवर में 158 रन बनाए ओर मैच अपने कब्जे में कर लिया। टीम 32ए के हिमांशु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रन व कृष्णा ने 17 रनो का योगदान दिया।। टीम 30ए के ज्योति ने 2 विकेट लिये। टीम 32ए का हिमांशु ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 32ए प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल में पहुॅंच गई।
तृतीय मैच अपरान्ह 3 बजे वार्ड 24बी और वार्ड 22बी के बीच मैच हुआ जिसमें टास 24बी ने जीता ओर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ओर टीम ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 161 रन बनाए। टीम 24बी के हितेश ने 72 रन व रूपेन्द्र ने 43 रनों का योगदान दिया। टीम 22बी के आशीष व मुकेश ने 1-1 विकेट लिये। टीम 22बी ने बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 18.1 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई ओर 37 रनो से पराजय झेलनी पडी। टीम 22बी के आशीष ने 52 रन व विशाल ने 33 रनो का योगदान दिया। टीम 24बी के रूपेन्द्र व धर्मदीप ने 3-3 विकेट लिये। टीम 24बी का हितेश पाखरोटा मैन ऑफ द मैच रहा। ओर टीम 24बी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाईनल में पहुॅंच गई।
मैच की कमेंटरी सूर्यकांत पांडे,बालेश, सुमित पुटटी ने की। व आज के मैचों के अंपायर शरीफ खान, व रहिम खान, राजेश ऐरी, प्रदीप सेन मैच रैफरी शाहीद फजल व कमल पुटटी रहे।
इस अवसर आयोजक महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल व सयोंजक श्री संदीप भार्गव, आनंद सिंह राजावत, दलजीत सिंह,हेमंत साखंला, सोहन शर्मा, मुकेश खीची, राजेश घाटे, रजन शर्मा,,सत्यनारायण साहू, सत्यनारायण शर्मा, श्याम बाबू वर्मा, संजय जूनी, रविन्द्र सिंह जादोन, अमित राव, अशोक सोनी, गगन आत्रे,भागचंदजी,मोहन लालवानी,आशीष तंवर,प्रमोद लावास,सुरेन्द्र वर्णवाल,डी.डी.डाबरवाल, आदि मौजूद थे।

प्रतियोगिता मैच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में खेली जा रही है इसके अन्तर्गत प्री-क्वार्टर फाईनल राउंड में 3 मई को प्रातः 7 बजे वार्ड 38ए बनाम 39ए, प्रातः 11 बजे 41ए बनाम 44ए व 3 बजे प्रथम क्वार्टर फाईनल मैच वार्ड 13ए बनाम वार्ड 19ए चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान पर यह मैच खेले जायेगें।

error: Content is protected !!