डीजल व पेट्रोल की खुले आम रिमोट से चोरी

shailesh guptaअजमेर( )अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता शैलेश गुप्ता ने जिला रसद अधिकारी व जिलाधीश अजमेर को पत्र लिख कर अजमेर जिले के समस्त पैट्रोल व डीजल पम्पों की मासिक जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश में रोजाना समाचार पत्रों व चैनलो से खुले आम खबरे आ रही है के पेट्रोल पम्पो पर चिप लगा के रिमोट द्वारा डीजल व पेट्रोल की खुले आम रिमोट से चोरी की जा रही है।
शैलेश गुप्ता ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में चिप लगा के चोरी की जा रही है जिसकी समाचार पत्रों में खबरे आ गई है।उसके बाद भी जिला प्रशासन सम्बन्धित विभाग आज तक नही जगा।जिला रसद अधिकारी से शैलेश गुप्ता ने पूछा कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है कितनी बार ओर किस किस पेट्रोल पंप की जांच की इन पेट्रोल पम्पो पर गुडवत्ता व सुविधाओ की भी कभी जांच कर लिया करे।कई पेट्रोल पंप पर पीने का पानी नही होता,हवा की सुविधा नही है,महिलाओं के लिये सौचालय नही है है और हे तो बन्द पड़े है।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि एकटाइम था जब अजमेर में जिला रसद अधिकारी के पद पर हरि शंकर गोयल थे उस समय रोजाना छापेमारी होती थी गैस वालो को पकड़ते थे ,गाड़ियों में जो गैस भरते थे रोज छापे पड़ते थे,मावे वालो के यहा छापे पड़ते थे,मसाले वालो के,सब्जीमंडी में,खाद्य सामग्री वालो के आदि जगह रोज छापों की खबरे अखबारों में आती थी अब कोई ध्यान देने वाला ही नही है जिला भगवान भरोसे चल रहा है।अधिकारी ये बताये की पिछले 5 साल में रसद विभाग ने जनता के हित में क्या क्या कार्यवाही की।जरूरत है एक ईमानदार व सक्रीय रसद अधिकारी की जो आम जनता के हित मे सोचे।
शैलेश गुप्ता

error: Content is protected !!