अजमेर 8 मई भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर के अजमेर में मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को डिग्री देने के कार्यक्रम में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। जिस प्रकार से टाइटलर ने कहा कि मुस्लिमों की देशभक्ति पर संदेह नहीं करना चाहिए वह कांग्रेस की पुरानी चिरपरिचित तुष्टिकरण की नीति को परिलक्षित कर रहा है केंद्र की सरकार हो चाहे राज्य की सरकार हो सभी स्तर पर देश के अंदर सामूहिक सोच के साथ विकास में सभी वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है । टाइटलर और कांग्रेस पार्टी पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें की आजादी के 70 वर्ष बाद भी आज वह गरीबी व मुस्लिम समुदाय में खराब होती इस स्थिति को वहीं से ढूंढ रहे हैं जहां पर श्रीमती इंदिरा गांधी इन्हें ने छोड़कर गई थी ।
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी ने 3 बार अपना स्वरूप व चुनाव चिन्ह बदला है कभी दो बैलों की जोड़ी कभी गाय बछड़ा वह अब हाथ के साथ काम करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता टाइटलर यह बताएं कि देश की आजादी में शहीद होने वाले लोगों की जो सूची दिल्ली के अमर जवान ज्योति पर लगी हुई है उस में कांग्रेस पार्टी के कितने लोग हैं कांग्रेस पार्टी का जन्म ही अंग्रेजों की नीतियों को जनता के बीच में जाकर क्रियान्विति कराने के लिए हुआ था बाद में इसमें सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों ने अध्यक्ष पद संभाला तो उन्हें भी पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया यहां तक कि अंग्रेजों के अनुसार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर आजादी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोकमान्य तिलक को भी गरम दल का नेता घोषित कर दिया।
यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा संगठन है टाइटलर पहले अपने भीतर झांक ले कि किस प्रकार से 1984 में श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हजारों सिखों का नरसंहार किया गया और उसके पीछे उनकी भूमिका होने तथा रक्त से सने उनके हाथों को आज भी देश नहीं भूला है इस जघन्य अपराध का खामियाजा भी बरसों से भुगत रहे हैं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अजमेर सांप्रदायिक सद्भाव की दृष्टि से पूरे देश में एक मिसाल का केंद्र है यहां पर आकर कांग्रेस की डूबती नाव को बचाने के लिए टाइटलर द्वारा दिया गया बयान समाज को विभाजित करने वाला वह दुर्भाग्यपूर्ण देश का कोई भी वर्ग अब कांग्रेस के झांसे में आने वाला नहीं है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को जाति धर्म भाषा आदि के नाम पर बाँट कर खाई पैदा करने का खतरनाक काम किया है जिसमें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से सुधार हो रहा है ।
संदीप गोयल
जिला प्रचार मंत्री
मो. 9352004484