अजयसर और कायड़ में जारी हुए 344 आवासीय भूखड़ों के पट्टे

DSC08540अजमेर 08 मई। अजमेर शहर के पैराफेरी गांवों में 2013 के बाद से अपनी ही आवासीय जमीनों का पट्टा बनाने का सपना पैराफेरी नियमों चलते पूरा नही हो सका। परन्तु राज्य सरकार के निर्देशों पर आयोजित होने वाले दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में सोमवार को ग्राम पंचायत कायड एवं अजयसर के पट्टाहीन पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं संभागीय आयुक्त ने वितरित किये।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन ने बताया कि सोमवार को आयोजित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में पंचायत समिति श्रीनगर में ग्राम पंचायत कायड़ में 140 एवं अजयसर में 204 पात्र परिवारों को आबादी भूमि के पट्टे बनाकर वितरित किये गए है। इससे पूर्व ग्राम पंचायत कार्यालय द्वारा वर्ष 2013 के बाद एक भी पट्टा बनाकर वितरित नही किया है। इससे ग्रामीणों को बिजली पानी के कन्नेक्सन लेने के लिए अपनी ही जमीन का मालिकाना हक साबित करने के लिए काफी परेशानीयों से गुजरना पड़ रहा था। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा शिविर में सोमवार को ग्राम पंचायत अजयसर में ग्रामीण बाबू खॉ, सलीम, शेरू, अर्जुन एवं मरियम को जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने अपनी ही जमीनों के मालिकाना हक के पट्टे सौपते ही चहरों पर खुशियों के भाव झलक गए। कई ग्रामीणों ने इसका इजहार जिला प्रमुख वंदना नोगिया से करते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। अजयसर ग्राम में आयोजित पट्टा शिविर में जिला प्रमुख वंदना नोगिया, संभागीय आयुक्त हनुमानसहाय मीणा, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह, अजमेर उपखण्ड अधिकारी अशोक मीणा, श्रीनगर विकास अधिकारी सुधीर पाठक एवं अजयसर सरपंच मोहसीना सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!