महावीर इंटरनेशनल द्वारा टीबी अस्पताल में केले व दूध वितरित

MI1अजमेर, दिनांक 9 मई
महावीर इंटरनेशनल अजमेर द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा प्रकल्पों की श्रृंखला में आज टीबी अस्पताल में रोगियों को दूध, केलेे व बिस्किट्स का वितरण किया गया।महावीर इंटरनेशनल के मीडिया प्रभारी पी. सी. जैन (गंगवाल) ने बताया कि उक्त सेवा कार्य से आज 52 रोगी लाभांवित हुए। इस कार्य में महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार लोढा, महावीर इंटरनेशनल अजमेर के उपाध्यक्ष वीर गोवर्धन प्रसाद खंडेलवाल, वीर सुभाष जैन, वीर प्रभात सेठी, वीर मनोहर गोपाल ईनाणी व वीर मनीष सकलेचा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

पी. सी. जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414003852

error: Content is protected !!