शनिवार को विद्युत आपूर्ति बन्द

beawar-samacharब्यावर, 19 मई। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सब स्टेशन सेदरिया से जारी 11 केवी आशापुरा माताजी फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
सीएसडी द्वितीय के सहायक अभियन्ता कैलाश चंद जैन के अनुसार संबंधित क्षेत्रा आशापुरा मंदिर, भाटी कॉलोनी, सैक्टर नं.4, राठी हॉस्पिटल, जवाहर भवन, मुक्ता मिश्री के सामने, लोकाशाह नगर के बाहर चक्की के पास, सेन्ट पॉल स्कूल के पीछे, नानेश नगर, उगम राज मेहता वाला ट्रॉसफार्मर, शास्त्रा नगर, टेलीफोन कॉलोनी, पार्श्वनाथ हॉस्पिटल चौराहा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।–00–

राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर लगेंगे
ब्यावर, 19 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत गोहाना में 22 मई, राजियावास में 23 मई, दुर्गावास में 25 मई, काबरा में 26 मई, सरमालिया में 29 मई, सुरडिया में 30 में को अटल सेवा केन्द्र पर न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित होंगे।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जिससे आमजन को घर के समीप ही न्याय सुलभ हो सकें। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में काश्तकार व आमजन भाग लेकर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत
न्याय आपके द्वार शिविर लगेंगे
ब्यावर, 19 मई। उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मसूदा की ग्राम पंचायत कानाखेड़ा में 22 मई, संथाना 23 में मई, धोलादाता में 24 मई, देवास में 25 मई, पीपलाज में 27 मई, जीवाणा में 29 मई, मायला में 30 मई को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी।–00–
20 मई को बिजली प्रभावित
ब्यावर, 19 मई। विद्युत वितरण द्वारा समस्त 33 केवी पावर हाउस फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 20 मई को प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सीएसडी प्रथम के सहायक अभियन्ता डी. के.गुप्ता के अनुसार समस्त 33 केवी पावर हाउस से निकलने वाले 11 केवी सेन्दड़ा रोड़ फीडर, 11 केवी कसाई मोहल्ला फीडर, 11 एकेएच फीडर, 11 केवी पाली बाजार फीडर, 11 केवी छावनी फीडर से संबंधित क्षेत्रों में नवरंग नगर, छावनी, चम्पानगर, अजमेरी गेट, तेजा चौक, बिचडली मोहल्ला, पांच बत्ती, महावीर बाजार, पिपलिया बाजार, पाली बाजार, चांगगेट अन्दर व बाहर, शाहपुरा मोहल्ला, मालियान चौपड़, चांग चितार रोड़, किशनगंज, कोर्ट कम्पाउण्ड, रेलवे स्टेशन, लौहारान चौपड़, प्रताप नगर, कॉलेज रोड़, सेन्दड़ा रोड़, प्रेम नगर, फतेहपुरिया दोयम आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–

error: Content is protected !!