बालिका कौशल विकास शिविर 12 से 20 जून

20052017अजमेर 20 मई 2017। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पण्डित दीनदयाल जन्म शताब्दी के अवसर पर बालिका कौशल विकास शिविर 12 से 20 जून को तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे ऑल सेंट बालिका विद्यालय भवन रामगंज थाने के सामने तारागढ़ रोड पर लगेगा। इस कौशल विकास शिविर की सम्पूर्ण जानकारी के लिये प्रेसवार्ता का आयोजन स्वामी कॉम्पलेक्स पर किया गया। प्रेसवार्ता को स्थानीय विधायक व महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सम्बोधित किया।
विधायक एवं मंत्री अनिता भदेल ने इस अवसर पर गत माह अजमेर दक्षिण विधानसभा के सभी 32 वार्डो के मध्य आयोजित ‘‘पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी क्रिकेट प्रतियोगिता’’ के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाने के लिये सभी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया का धन्यवाद और आभार प्रकट किया।
उन्होने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति का कल्याण हो इसके लिये महिला सशक्तिकरण की ओर विशेष प्रयास किये है। महिला आत्मनिर्भर हो इस हेतु शहर में अनेक कच्ची बस्तियों में कौशल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये है विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों से अजमेर की लगभग 1200 महिलाएं लाभान्वित हुई और उनमें से कई महिलाओं ने अपने तरीके से उपक्रम स्थापित कर न सिर्फ स्वंय के लिये रोजगार के अवसर पैदा किये वरन् अन्य बहनों के लिये भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करायें।
शिविर में कुशल शिक्षकों का मार्ग दर्शन मिलेगा इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। इस शिविर में 12 प्रकार के कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगें जिनमें फैशन डिजाईनिग, कढ़ाई, आरी-तारी एवं गोटा, मसाला प्रशिक्षण एवं खाद्य निर्माण, नृत्य, क्ले आर्ट व पेंटिग, ब्यूटी पार्लर, मेंहदी, ज्वैलरी मैकिंग, बेकरी, पर्स एवं शू मेकींग, सोफ्ट टॉय मेंकीग, फोटाग्राफी व विडियोग्राफी इत्यादी है।
यह शिविर पूर्णतया निःशुल्क है सभी बालिकाओं को नाश्ता, दोपहर का भोजन व आने जाने हेतु निःशुल्क व्यवस्था और प्रशिक्षण सामग्री, उपकरण इत्यादी आयोजन समिति द्वारा ही उपलब्ध करवाया जायेगा। 22 मई से 31 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। इस हेतु विभिन्न स्थानों पर आवेदन फार्म देने व जमा करवाने की व्यवस्था की जा रही है।
इस शिविर में पूरे शहर से कोई भी बालिका जिसकी आयु 16 से 25 वर्ष है व न्युनतम 10वीं कक्षा उतीर्ण है वो आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती है। श्रीमती भदेल ने घोषणा की कि यह प्रशिक्षण 12 प्रकार के कोर्स में से प्रत्येक सर्वश्रेष्ठ बालिका को अजमेर हवाई अड्डा प्रारम्भ होने पर राजस्थान के किसी भी जिले में जाने वाली पहली फ्लाईट में आयोजन समिति द्वारा निःशुल्क हवाई टिकिट उपलब्ध करवाया जायेगा। शिविर के प्रभारी पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री हरिश झामनानी व सहप्रभारी उपमहापौर श्री सम्पत सांखला होगें। शिविर का उद्घाटन 12 जून को होगा।
इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने भी पत्रकारों को सम्बोधित किया। प्रेसवार्ता के दौरान आयोजन समिति के संदीप भार्गव, डॉ. अरविन्द शर्मा, आनन्द सिंह राजावत, सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, सीमा गोस्वामी, मंजू शर्मा, सरोज भाटी, सुलोचना कच्छावा, गायत्री सोनी, अनिता, मालती रावत, पुजा ग्रेवाल, कृष्णा सुचेता, भारती, सुनीता धवल, रेखा शर्मा, संतोष मौर्य, प्रभा शर्मा, कुसुम मिश्रा, निर्मला शर्मा आदि महिला कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे।

सोहन शर्मा
मण्डल अध्यक्ष
मो. 9413940595

error: Content is protected !!