वार्ड नं. 3,4,5 का दो दिवसीय षिविर

Nagar Nigam thumb 2अजमेर दिनांक 20.05.17 । नगर निगम अजमेर मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत् राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर स्थल पर वार्ड नं. 3,4,5 का दो दिवसीय षिविर का आयोजन हुआ, जिसमें द्वितीय दिवस षिविर में आवेदन लिए गये। जिनका षिविर में निस्तारण कर राहत प्रदान की गई। आयोजित षिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 4 आवेदको को प्रमाण पत्र बनाकर जारी किये गये साथ ही आधार कार्ड व भामाषाह कार्ड क्रमषः 25 एवं 14 लोगो को प्रदान किये गये एवं खाद्य सुरक्षा की स्वीकृति के प्रमाण पत्र 112 जारी किये गये। मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना के षिविर में स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शोैचालय निर्माण के 22 आवेदको को 4 हजार रू0 की किष्त जारी की गई। षिविर में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा निरीक्षण किया गया एवं अधिकारियों को षिविर में आने वाले आवेदनकर्ताओं को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देष प्रदान किये गये। उक्त षिविर में उपायुक्त प्रषासन सुश्री ज्योति ककवानी, उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद श्री ज्ञानजी सारस्वत, श्री कुन्दन वेैष्णव, श्री राजेन्द्रजी पंवार, श्री भागीरथ जोषी, श्री रमेष सोनी, श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया की मुख्य मंत्री शहरी जनकल्याण योजना का आगामी षिविर दिनांक 24.05.2017 को वार्ड संख्या 12,13,14 के लिये मोईनिया ईस्लामिया स्कूल प्रांगण में प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक आयोजित किया जावेगा। उक्त वार्ड के निवासियों द्वारा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत् आवेदन लिये जायेंगे।

गजेन्द्र सिंह रलावता
उपायुक्त
नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!