छठे सिन्धी बाल संस्कार शिविर का समारोहपूर्वक शुभारंभ

IMG-20170522-WA0010अजमेर 22 मईं 2017- सिन्धु घाटी सभ्यता संस्कृति की धरोहर को जानने के साथ भाषा ज्ञान हेतु पार्वती उद्यान अजयनगर में छठे सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ समाजसेवी नारायणदास हरवाणी, सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी, प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, संभाग प्रभारी नरेन्द्र बसराणी द्वारा ईष्टदेव झूलेलाल, भारत माता, सरस्वती माता व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया।
शिविर संयोजक वासुदेव बच्चाणी ने बताया कि महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने महानगर में चल रहे शिविरों की जानकारी प्रस्तुत की एवं इस शिविर में 106 विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। भगत घनश्याम ने संगीत शिक्षा पर गीत संगीत अभ्यास करवाया। कवि अशोक मंगलाणी ने इतिहास जी जानकारी दी। शिविर में मुस्कान बालाणी, मोनिका बच्चाणी, भाविषा शामनाणी व रीना बच्चाणी ने शिक्षण करवाया।
योग शिक्षा व खेलकूद खियल मंगलाणी, भगवान पुरसवाणी नानक गजवाणी ने करवाई। स्वागत भाषण ईकाई अध्यक्ष रमेश वलीरामाणी व आभार लक्षमण कोटवाणी ने किया।
शिविर के समापन पर प्रशस्ति पत्र व सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुतियों पर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

(महेश टेकचंदाणी) महानगर मंत्री,
मो. 9413691477

error: Content is protected !!