जुआ खेलते 8 व्यक्ति गिरफ्तार

( 25100 रूपये मय दो जोड़ी छक्का दाना जब्त )

apradh samacharपुलिस थाना क्रिश्चनगंज में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिंह आई.पी.एस. के आदेषानुसार शहर में अवैध रूप से चल रहे जुआ सट्टा पर कार्यवाही करते हुए थाना क्रि.गंज अजमेर ने नक्षत्र अपार्टमेन्ट के सामने ज्ञान विहार कॉलोनी अजमेर में मुल्जिमान 1. जाहिद पुत्र रफीक कुरैशी जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी खादी मौहल्ला इमामबाड़ा थाना दरगाह अजमेर 2. आमीन पुत्र निजामुदीन उम्र 23 साल जाति मुसलमान निवासी लौगिया मौहल्ला हॉस्पीटल के पीछे थाना गंज अजमेर हाल तेलियों की बगीची बड़ी नागफणी थाना गंज अजमेर 3 मोइनुदीन पुत्र समसुदीन जाति धोबी मुलसमान उम्र 38 साल निवासी पीलीखान ठेके के पास लोहाखान थाना सिविल लाईन अजमेर 4 सलीम खान पुत्र मुमताज खान जाति मुसलमान (कुरैशी)उम्र 32 साल निवासी घोसीया कॉलोनी शीशाखान थाना क्लॉक टावर अजमेर 5 अकरम पुत्र इब्राहीम उम्र 24 साल जाति मुसलमान निवासी लाखन कोटडी सलावट मौहल्ला थाना दरगाह अजमेर 6 कैलाश पुत्र हीरालाल जाति हरिजन उम्र 40 साल निवासी सोफिया कॉलेज के पीछे इन्द्रा कॉलोनी थाना सिविल लाईन अजमेर 7 अब्दुल करीम पुत्र मोहम्मद खेराती जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी किशन गुरनानी मौहल्ला देहली गेट थाना गंज अजमेर 8 भागचंद पुत्र गणेश नारायण सेन जाति नाई (सैन) उम्र 42 साल निवासी गली न. 02 संजय नगर बड़ी नागफणी थाना गंज अजमेर को सावर्जनिक स्थान पर छक्का दाना से रूपयों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने पर गिरफतार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे 25100/-रूपये मय दो जोड़ी छक्का जब्त की गई तथा वापसी पर प्रकरण दर्ज किया गया।

शंाति भगं करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में 1.राधेष्याम पुत्र मिश्री जाति माली उम्र 40 साल निवासी ललवानी मोहल्ला मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. श्री लक्ष्मण सिंह पुत्र गुमान जाति मेहरात उम्र 35 साल निवासी दौलतपुरा -2 थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गय

जुआ खेलते 03 गिरफतार 8300 रूप्यंे जप्त
पुलिस थाना दरगाह में पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रसिह व पुलिस उप अधीक्षक औम प्रकाश मीना वृत्ताधिकारी व्त्त दरगाह अजमेर के निर्देषन मे थाना क्षेत्र अवैध जुआ खेलने वालो पर कार्यवाही करने हेतु मन थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह के निर्देशन में रामकिशन सउनि मय हैड सुुरजकरण महेन्द्रसिह विजेश सोहन लाल जितेन्द्र विजय की टीम बनाई गई टीम द्वारा ममैयो का चौक मे दबीश देकर जुआ खेलते 01 शेख मेहराज पुत्र शेख सैफुदीन जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी गली नं. 19 नवल नगर, लोगिया मोहल्ला थाना गंज जिला अजमेर 02 अख्तर पुत्र उस्तान घोसी जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी गली नं. 13 नवल नगर, लोगिया मोहल्ला थाना गंज जिला अजमेर 03 दिलीप पुत्र खुशालदास जाति सिन्धी उम्र 30 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला देहली गेट थाना गंज जिला अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर छक्के दाने से जुआ खेलते पाये जाने पर कुल रकम जुआ 8300 व छक्का दानाजोडी को जप्त कर गिरफतार किया जाकर प्रकरण सं. 118/17 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया ।

error: Content is protected !!