दरगाह विकास व समस्याओं से कराया अवगत
की डायरेक्टर श्रीमती धनलक्ष्मी जी से दरगाह संबधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुये।
जावेद आलम साहब से मुलाकात करते हुये।
दरगाह कमेटी के चेयरमेन जनाब शेख अलीम ने चर्चा के दौरान मंत्री साहब को दरगाह से संबधित समस्त समस्याएं,जायरीनों की सहुलियत बढ़ाने के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं दरगाह में चल रहे विकास कार्य जैसेः-
ऽ सोलह खंभा स्थित शौचालय विकास कार्य ।
ऽ दरगाह में महिला कौरिडोर निर्माण कार्य का तकनीकी दिक्कतों के विकास कार्य बंद पड़ा हैं।
ऽ ऑईस फेक्ट्री हॉस्पिटल प्रोजेक्ट का कार्य आदि को पुनः सुचारू रूप से शुरू करवाने हेतु जोर दिया।
दरगाह कमेटी के चेयरमेन जनाब शेख अलीम ने दरगाह के विकास कार्यों, दरगाह नाजिम की स्थायी नियुक्ति के मुद्दे पर विशेष जोर दिया तथा मंत्री जी के द्वारा राजस्थान सरकार को एक पत्र भी भेजा गया जिसमें राजस्थान सरकार को दरगाह नाजिम के पद हेतु योग्य एवं उपयुक्त आय.ए.एस स्तर के अधिकारी का चयन कर स्थायी नियुक्ति प्रदान करने की अनुशंसा की गई हैं।
अजमेर,दरगाह कमेटी के चेयरमेन शेख अलीम जी ने दरगाह के नवनियुक्त नाजिम जनाब जावेद आलम साहब से भी गहन चर्चा कर उन्हें अवगत करवाया कि दरगाह के पूर्व नाजिम द्वारा दरगाह एक्ट का उल्लघंन करने से दरगाह को हुये नुकसान एवं दरगाह के बजट पेश नहीं होने जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
दरगाह कमेटी के चेयरमेन जनाब शेख अलीम ने माननीय मंत्री महोदय को यह विश्वास दिलाया कि ख़्वाजा गरीब नवाज अजमेर,दरगाह कमेटी मंत्रालय के साथ हमेशा समन्वय बनाकर कार्य किया एवं भविष्य के लिए भी आश्वस्त किया कि दरगाह के विकास एवं दरगाह को और यहां आने वाले सभी जायरीनों को विश्व स्तरीय सुविधायें मुहैया करवाने जैसे प्रोजेक्ट्स हेतु दरगाह कमेटी सदैव कार्य करती रहेगी।