अजमेर। अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में स्थित ग्राम हाथीखेड़ा के निवासियों ने आज क्षेत्रीय विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय में जाकर जिला खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता का घेराव कर वर्ष 2011-12 में उनके गांव हेतु स्वीकृत मिसिंग लिंक सड़क के अधूरे व घटिया निर्माण के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई।
देवनानी ने अधिशाषी अभियन्ता एन.के. टांक को आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगायी कि ग्राम हाथीखेड़ा पर तलाई से कानाड़ी ढ़ाणी होते हुए महाराणा प्रताप नगर तक 1.5 किमी. लम्बी सड़क हेतु उनकी अभिशंषा पर विभाग द्वारा लगभग 35 लाख रू. स्वीकृत किये गये जिससे मार्च 2012 तक इस सड़क का निर्माण पूर्ण हो जाना चाहिए था, परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता व अभियन्ताओं की अकर्मण्यता के कारण आज तक इस सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है तथा आधी सड़क जो बनायी गयी थी उसका कार्य भी इतना घटिया व स्तरहीन किया गया कि एक बारिश में ही पूरी तरह बह गयी जबकि इस सड़क के निर्माण हेतु सरकार द्वारा पर्याप्त बजट आंवटित किया गया था। उन्होंने विभाग के अभियन्ताओं पर इस सड़क के घटिया निर्माण में मिलीभगत का आरोप लगाया जिस पर अधिशाषी अभियन्ता टांक ने एक सप्ताह में सड़क के निर्माण कार्य में बरती गयी लापरवाही की जांच कराने व दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए सड़क का पूर्ण पुनर्निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया।
देवनानी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के शहर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता अग्रवाल से भी शहर की खस्ताहाल सड़कों व इस वर्ष हेतु स्वीकृत मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण प्रारम्भ कराये जाने के सम्बंध जानकारी चाही जिस पर अग्रवाल द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिये जाने पर उन्होंने सख्त नाराजगी प्रकट की। अग्रवाल द्वारा शहर की सभी सड़के ठीक अवस्था में बतायी जाने पर देवनानी उखड़ गये तथा कार्यालय में बैठे बैठे कागजी कार्यवाही के स्थान पर उन्हें बाहर निकल कर शहर की सड़कों का निरीक्षण करने की हिदायत दी।
उन्होंने अग्रवाल से पूछा कि गत 9 माह पूर्व जलदाय विभाग द्वारा फायसागर रोड़ पर पाईप लाईन बिछायी गयी थी तथा रोड़ कटिंग के सुधार हेतु राशि भी जलदाय विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी को जमा करवा दी गयी, परन्तु विभाग द्वारा 6 माह पूर्व प्रभावित सड़क पर गिट्टी व मिट्टी डालकर छोड़ दी गयी है जिसका आज तक डामरीकरण नहीं किया गया है जिससे मुख्य रोड़ से गुजरने वाले राहगीर व सभी दुकानदार उनके सामने की क्षतिग्रस्त सड़क व धूल-पत्थरों से परेशान हो रहे है। अग्रवाल ने इस सड़क के निर्माण में विलम्ब के लिए ठेकेदारों की हड़ताल को जिम्मेदार बताया तथा चूंकि कल हड़ताल भी खत्म हो गयी है इसलिए फायसागर रोड़ सहित समस्त क्षतिग्रस्त सड़कों व मिसिंग लिंक सड़कों का निर्माण शीघ्र कराये जाने का आश्वासन दिया।
देवनानी के साथ शमशेर सिंह रावत, शंकरसिंह, देवीसिंह, महेन्द्र जादम, दीपेन्द्र लालवानी सहित हाथीखेड़ा गांव के कई नागरिक सार्वजनिक निर्माण विभाग में विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे।