यूं ही लड़ते रहे तो लग गई इंदिरा गांधी की प्रतिमा

स्टेशन रोड स्थित इंदिरा गांधी स्मारक पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा को लेकर जिस तरह कांग्रेसियों के बीच छींटाकशी हो रही है, उसे लेकर शहर में कानाफूसी है कि अगर यही हाल रहा तो उनके कार्यकाल में तो प्रतिमा लगने से रही। ज्ञातव्य है कि गत दिवस महात्मा गांधी जयंती मनाने के दौरान इंदिरा गांधी की प्रतिमा को लेकर हुई शहर कांग्रेस महामंत्री प्रताप यादव और नगर  सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शहरणी भगत के बीच हल्की सी बयानबाजी हो गई थी। यादव ने इस बात पर नाराजगी जतायी थी कि प्रतिमा कई बरसों से यूआईटी में पड़ी है, लेकिन स्मारक पर उसे स्थापित तक नहीं किया गया। इस पर शाहनी ने कहा कि यूआईटी ने तो नगर निगम को पत्र लिखा लेकिन निगम स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बात बढ़ती इससे पहले ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता ने बिना अवसर के ऐसे मुद्दे न उठाने की हिदायत दे डाली, लेकिन निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावना का आफरा बढ़ गया। उन्होंने यूआईटी सदर के इस बयान को गलत ठहराया कि यूआईटी ने प्रतिमा के संबंध में निगम के मेयर कमल बाकोलिया को कोई चि_ी लिखी है। उन्होंने दावा किया कि यूआईटी सदर चि_ी बता दें तो निगम की साधारण सभा में प्रस्ताव पारित कर प्रतिमा स्थापित करवाने के संबंध में कार्रवाई करेंगे। कांग्रेसियों की इस प्रकार की खींचतान पर शहर में यही संदेश गया है कि उनके ऐसी फूट रही तो कम से कम उनके कार्यकाल में तो प्रतिमा स्थापित होने से रही। और जब अपने राज में ही वे प्रतिमा स्थापित नहीं करवा पाते तो भाजपा राज में तो कोई संभावना ही नहीं बचती है।

Comments are closed.

error: Content is protected !!