इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ मौन जुलूस

अजमेर। मुसलमानाने अजमेर शरीफ की जानिब से जिला आशिकाने रसूल कमेटी के बैनर तले शुक्रवार दोपहर को दरगाह के निजाम गेट से जिला कलेक्टर कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। अजमेर के शहर काजी जनाब तौसीफ अहमद सिद्दीकी, अल्लामा मौलाना मेहंदी मियां चिश्ती, दरगाह के खादिम सैयद गौहर चिश्ती, मुफ्ती मौलाना बशीरुल कादरी, सैयद शाहिद मोइनी, अंदरकोट पंचायत के अध्यक्ष मंसूर खान, नवाब हिदायतउल्ला, पार्षद शाकिर मोहम्मद, बाबर चिश्ती, शाहिदा परवीन नवाब, अलीमुद्दीन, मोहम्मद अजीम, मोलाना जाकिर आदि ने बयान जारी कर बताया कि विश्व में शांति एवं मानवता का केन्द्र दरगाह हजरत ख्वाजा गरीब नवाज (र.अ.) की दरगाह के मुख्य द्वार से एतेजाजी जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया जाकर पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) की शाने अकदस में शर्मनाक गुस्ताखी की हिम्मत करने वाली सयहूनी साजिश का प्रकट करने वाली फिल्म दी इनोसेंस ऑफ मुस्लिम नामक अंग्रेजी अमेरीकी फिल्म पर विश्व भर में रोक लगाने बाबत् राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कलेक्टर अजमेर को ज्ञापन दिया जाएगा तथा इंटरनेट पर प्रदर्शित इस फिल्म पर रोक लगाने तथा संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की ओर से विरोध दर्ज कराने बाबत् गुजारिश की जाएगी।
-सैयद गौहर चिश्ती
मोबाइल नम्बर 9672132996

error: Content is protected !!