मोदी फेस्ट में बालिका वधु नाटक का मंचन आज

भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का आयोजन

n modi 17अजमेर। भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को शाम 5 बजे आजाद पार्क में आयोजित तीन दिवसीय ‘मोदी फेस्ट’ के दौरान नाटक ‘बालिका वधु’ का मंचन होगा। जिसमें बाल विवाह. कन्या भूण हत्या, बेटी बचाओ संदेश देने के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आमजन को अवगत कराया जाएगा।
भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी फेस्ट में केन्द्र की मोदी सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जनहित एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। इसी फेस्ट में शाम को प्रकोष्ठ की ओर से नाटक का मंचन किया जाएगा। नाटक ‘बालिका वधु’ निदेशन व लेखन स्वयं गोपाल बंजारा ने किया है। भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बंजारा के अनुसार महिला मोर्चे के कार्यक्रम में बाल विवाह. कन्या भूण हत्या, बेटी बचाओ जैसे बहुचर्चित नाटकों की प्रस्तुति देने के साथ-साथ सहित केन्द्र व राज्य सरकार की लोकप्रिय और जनकाल्याणकारी नीतियों का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। बंजारा ने प्रकोष्ठ के कार्यकताओं से अपील की है कि वे अपने साथ अपने क्षेत्र के आमजन नागरिकों को भी मोदी फेस्ट में लाए ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में पता चले और वे इसका लाभ उठा सके।

गोपाल बंजारा

error: Content is protected !!