बीकानेर जिले के चार विद्यालय क्रमोन्नत, तीन खाजूवाला क्षेत्र के

bikaner samacharबीकानेर, 3 जून 2017। बीकानेर जिले में चार स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। इनमें से तीन विद्यालय खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के हैं। सरकार के इस निर्णय पर खाजूवाला विधानसभा के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है तथा संसदीय सचिव एवं विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल का आभार जताया है।
संसदीय सचिव के प्रवक्ता राकेश सहोत्रा ने बताया कि वर्ष 2015-16 की बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य के 33 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किया गया है। खाजूवाला विधानसभा की पेमासर, शेरपुरा खारबारा और थारूसर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत किया गया है। इससे इन गांवों के बच्चों को माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जिले की चौथी क्रमोन्नत स्कूल सहनीवाला की है। नवक्रमोन्नत विद्यालयों में सत्र 2017-18 में कक्षा 9 प्रारम्भ होगी। वहीं दूसरे वर्ष दसवीं कक्षा की पढ़ाई प्रारम्भ हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव के प्रयासों से खाजूवाला में प्रत्येक सूची में स्कूलों का क्रमोनयन हो रहा है, जो विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं की दृष्टि से सकारात्मक सिद्ध होगा।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!