गौरांगना ने हासिल किए 9.7 सीजीपीए अंक June 4, 2017 by associate अजमेर, 04 जून। डीएवी शताब्दी स्कूल अजमेर की छात्रा गौरांगना शर्मा पुत्राी राकेश शर्मा ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दसवी की परीक्षा में 9.7 सीजीपीए अंक प्राप्त कर शाला एवं परिवार का गौरव बढ़ाया।