विश्व पर्यावरण दिवस पर बेहतर कल के लिये साईकिल रैली सोमवार को

साईकिलिस्ट पूरे आनासागर का चक्कर लगायेगे
प्रतिभागियों को मिलेगें पदक

Apna Ajmer Newअजमेर 04 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति सुरक्षा व बेहतर कल के लिये साईकिल रैली का आयोजन अपना अजमेर संस्था द्वारा कल सोमवार 5 जून को निकाली जायेगी। इसमें भाग लेने के लिये शहरवासियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। इस रैली के लिये बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन करायें है।
सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया ने बताया कि साईकिल रैली चौपाटी स्थित साईकिल स्टेण्ड लेट ए साईकिल से प्रातः 07 बजे प्रारम्भ होकर वैशाली नगर, रिजनल कॉलेज चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल, महावीर कॉलोनी, ऋषि उद्यान, रामप्रसाद घाट, सुभाष उद्यान होते हुए बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर सम्पन्न होगी। इस पूरे मार्ग में सिविल डिफेंस के वोलियंटर्स व पर्यावरण मित्रों का मार्गा में व्यवस्थायें देखेंगे।
प्रतिभागियों को दिये जायेगें मेडल
सुत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि साईकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अलग-अलग वर्ग के अनुसार प्रतिभागियों को एम.पी. नानकराम एण्ड कम्पनी की ओर से पदक और आयोजन समिति की ओर से प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। रैली में सभी प्रतिभागियों को अपनी स्वयं की साईकिल लेकर प्रातः 6ः30 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होना होगा। लायंस क्लब उमंग की अध्यक्ष आभा गांधी व संरक्षक राजेन्द्र गांधी द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गयी है।

कंवल प्रकाश किशनानी
सुत्रधार
मो. 9829070059

error: Content is protected !!