सुर ताल डांस का हुआ संगम

अजमेर टैलेंट हंट का पहला ऑडिशन संपन्न
zzअजमेर 4 जून सुर ताल डांस के अनूठे संगम का आगाज आज रेड क्रॉस भवन में भारी भीड़ के साथ संपन्न हुआ मौका था संस्था प्रथम एक पहल के द्वारा आयोजित अजमेर टैलेंट हंट शो के पहले ऑडिशन का संस्था सचिव चंद्रभान प्रजापति ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था प्रथम एक पहल द्वारा अजमेर टैलेंट हंट के तहत साल किडनी फॉर लाइफ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत रविवार 4 जून को रेड क्रॉस में डांस सिंगिंग और अन्य प्रकार के टैलेंट का ऑडिशन हुआ इसमें डांस में 20 से अधिक बच्चे सिंगिंग में 10 और अन्य टैलेंट में लगभग 15 बच्चों ने अपना ऑडिशन दिया ऑडिशन में जजमेंट की भूमिका को फ्लेमिंग डांस एकेडमी के मोनू सर तथा नितिन थे कार्यक्रम का अगला ऑडिशन फैशन शो का होगा जो कि दिनांक 10 और 11 जून को होटल दाता इन में लिया जाएगा इसी के तहत डांस का द्वितीय ऑडिशन मिराज मॉल में दिनांक 18 जून को लिया जाएगा ऑडिशन का संचालन ऋषभ मिश्रा के द्वारा किया गया था ऑडिशन का संपूर्ण संयोजन ओम टाडा द्वारा किया गया

error: Content is protected !!