मोदी एप्प, भीम एप्प वसुंधरा एप्प आदि से जुड़े

5modiiifestttjpgअजमेर 5 जून केंद्र सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अजमेर में गत 5 दिनों से चल रहे मोदी फेस्ट के तहत आज प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक केसरगंज गोलचक्कर तथा सायंकाल 4बजे से 8 बजे तक पंचशील स्थित सिटी स्क्वायर मॉल सर्किल पर आयोजित भव्य रोड शो में में बड़ी संख्या में मौजूद लोग मोदी एप्प, भीम एप्प वसुंधरा एप्प आदि से जुड़े इन अवसरों पर इन क्षेत्रों में भारत सरकार वह राज्य सरकार विगत 3 वर्षों के विकास कार्यों व फ्लैगशिप योजनाओं की सीधी जानकारी उपलब्ध कराई गई लकी ड्रॉ खोल कर आकर्षक उपहार दिए गए इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का आधारभूत विकास हुआ है चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो अथवा राज्य की वसुंधरा सरकार दोनों ही स्तरों पर अजमेर शहर को यहां के ऐतिहासिक महत्व के अनुरूप पूरा महत्व दिया गया है मोदी के साथ व राष्ट्रभाव के साथ पूरा देश चल रहा है यादव ने कल कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस बयान को हास्यास्पद बताया कि वह अब संघ व भाजपा से निपटने के लिए श्रीमदभगवतगीता तथा पुराणों का अध्ययन करेंगे यादव ने कहा कि केरल में गाय की हत्या कर खुले आम मांस का भक्षण करने वाले कांग्रेसी मानसिकता अब जिस तरह श्रीमद्भगवतगीता वह वेद-पुराणों आदि को पढ़ने की बात कर रही है यदि यह पहले ही कर लिया जाता तो आज देश इस अवस्था में नहीं पहुंचता यादव ने कहा कि पिछले 3रू30 वर्ष से राज्य में हाशिए पर बैठी कांग्रेस के नेता अब चुनाव नजदीक आते ही अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं पिछले दिनों अजमेर आकर ऐसी ही बयान बाजी कर गए सचिन पायलट को भाजपा ने कहा यदि भाजपा सरकार के विकास को देखना है तो पहले राजस्थान के गांव और ढाणियों में जाए जहां कांग्रेस के शासन में दुर्दशा झेल रहे प्रत्येक वर्ग सरकार की योजनाओं से जुड़कर समानता का अधिकार प्राप्त कर रहे हैं इस अवसर पर सभा में मौजूद जनसमूह मैं मिशन 2018 के तहत 180 सीटें प्राप्त करने के लिए संकल्प लिया इससे पूर्व भाजपा शहर जिला अध्यक्ष अरविंद यादव , सोम रत्न आर्य , भारती श्रीवास्तव , अमृत नारिया , विनीत कृष्ण पारीक , अशोक यादव , अनुपम गोयल , रचित कच्छावा , अनीश मोयल , गोपाल बंजारा आदि का केसरगंज व्यापारिक संघ में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों द्वारा श्री राम अवतार खंडेलवाल विष्णु बंसल तथा दयानंद बाल सदन द्वारा ढोल-ढमाकों व पुष्प वर्षा के साथ केसरगंज गोल चक्कर पर निकाले गए जुलूस का स्वागत किया गया आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर व निर्जला ग्यारस के मौके पर वरिष्ठ नेता पंडित उमेश चंद्र शर्मा सहित क्षेत्रवासियों ने जिला अध्यक्ष यादव को तुलसी का पौधा दिया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया साथ ही मोदी सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा द्वारा बच्चो को चॉकलेट बाटी गई
मोदी फेस्ट के इन कार्यक्रमों का संचालन कर रहे वरिष्ठ भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोम रत्न आर्य , आईटी विभाग के संयोजक अनुपम गोयल ने मोदी एप भीम एप तथा वसुंधरा की विस्तृत जानकारी देख कर बड़ी तादाद में लोगों को इस से जोड़ा
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारिख वरिष्ठ नेता श्रीमती भारती श्रीवास्तव ,जिला मंत्री अमृत नाहरिया, मीडिया विभाग के अध्यक्ष अनीश मोयल सहसंयोजक रचित कच्छावा ने लकी ड्रॉ खोलकर क्षेत्रवासियों को उपहार दिए मोदी फेस्ट के रोड शो के अवसर पर जिला अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में अब तक हुए सभी प्रभावी कार्क्रमों में जुटे कार्यकर्त्ता तथा उपस्थित जान समूह का आभार व्यक्त करते हुए ने पार्षद प्रकाश मेहरा कहा की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
आज के कार्क्रमों में हेमन्त सुनारीवाल , विजय काकानी , मंडल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी ,पार्षद प्रकाश मेहरा पंचील विकास समिति के सुधीर तोमर , राज भाटिया , अशोक यादव , उषा किरण जोशी ,विनोद कंवर ,कशिश कच्छावा , दातार सिंह , अनुज माथुर राहुल चौहान ए मुकेश खोरिया आदि उपस्थित रहे
ोलकर क्षेत्रवासियों को उपहार दिए मोदी फेस्ट के रोड शो के अवसर पर जिला अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में अब तक हुए सभी प्रभावी कार्क्रमों में जुटे कार्यकर्त्ता तथा उपस्थित जान समूह का आभार व्यक्त करते हुए ने पार्षद प्रकाश मेहरा कहा की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
आज के कार्क्रमों में हेमन्त सुनारीवाल , विजय काकानी , मंडल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी ,पार्षद प्रकाश मेहरा पंचील विकास समिति के सुधीर तोमर , राज भाटिया , अशोक यादव , उषा किरण जोशी ,विनोद कंवर ,कशिश कच्छावा , दातार सिंह , अनुज माथुर राहुल चौहान ए मुकेश खोरिया आदि उपस्थित रहे
अरविन्द यादव
भाजपा शहर जिला अध्यक्ष

1 thought on “मोदी एप्प, भीम एप्प वसुंधरा एप्प आदि से जुड़े”

  1. Aapne ISME likha hai Ki Badi Sankhya me log judge
    Agar AAP Sankhya dekhte to RASHTRIYA party Ki itni Sankya dekhkar aapko BHI tajub hota. Bahut kam log hi jud pate hai.
    Iska karan hai Suchna ka abhav .
    Party PURANE Kary a kartao ko najar Andaj Kar rahi hai. Iska khamiyaja chunav me bhugatna hoga

Comments are closed.

error: Content is protected !!