आईबीएन 7 न्यूज चैनल और आउटलुक पत्रिका द्वारा ब्लैकमेलर एवं अपराधी प्रवृति के व्यक्ति पुष्प शर्मा की स्टोरी के आधार पर भ्रामक न्यूज का प्रसारण
आईबीएन7 न्यूज चैनल और आउटलुक पत्रिका ने एक ब्लैक मेलर एवं अपराधी किस्म के व्यक्ति श्री पुष्प शर्मा जिसके उपर दिल्ली में दिल्ली पुलिस द्वारा पहले से कई संगीन अपराध दर्ज हैं तथा जिसने पूर्व में पतंजलि योगपीठ संस्थान के कई कर्मचारियों को लाखों रूपये के प्रलोभन देकर झूठे बयान देने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है एवं इसके लिए भी मिस्टर पुष्प शर्मा पर केस चल रहा है तथा उत्तराखण्ड पुलिस के अनुसार पुष्प शर्मा के 10-12 ठिकानों पर छापे मारकर इस व्यक्ति की तलाश कर रही है तथा वह फरार है। पुष्प शर्मा द्वारा किए जाने वाले षड़यंत्रों एवं उसकी साजिश के बारे में स्वामी रामदेव द्वारा पूर्व में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन द्वारा मीडिया के माध्यम से सभी को जानकारी प्रदान की गई थी। ऐसे ब्लैक मेलर एवं अपराधी किस्म के व्यक्ति की झूठी स्टोरी को आईबीएन7 न्यूज चैनल द्वारा चलाने का सीधा मतलब है िकइस पूरी स्टोरी को यह चैनल एवं पत्रिका हमसे शत्रुता रखने वाले किसी प्रभावशाली व्यक्ति से साठगांठ करके किसी साजिश के तहत हमारे संस्थान और संगठन को बदनाम कर रहे हैं।
इस चैनल द्वारा हमारा पक्ष जाने बिना एवं दिखावे बिना इस तरह के व्यक्ति के आधार पर स्टोरी चलाना और हमसे किसी भी प्रकार का संपर्क किए बिना इस तरह की झूठी खबर चलाना कि हमने संपर्क किया पर कोई जवाब नहीं मिला और लोगों में जानबूझ कर भ्रम फैलाने की साजिश है। मीडिया का इस तरह का गैर-जिम्मेदाराना आचरण बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इस पर कानूनी कार्यवाही भी करेंगे तथा समाज में भी इस षड़यंत्र के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
अन्य जानकारी के लिए प्रवक्ता एस के तिजारावाला (फोन 9311131555, 9582252280) पर संपर्क किया जा सकता है।
-स्वतन्त्र शर्मा
जिला महामंत्री
पतंजलि योग समिति,
जिला अजमेर
1 thought on “पतंजलि योगपीठ बाबत भ्रामक समाचार पर कडा ऐतराज”
Comments are closed.
रामदेव के लापता गुरु के मामले में पत्रकार पुष्प शर्मा भी सीबीआई के सामने पेश होंगे
http://bhadas4media.com/article-comment/10338-2013-04-13-10-13-07.html
नई दिल्ली। बाबा रामदेव के गुरु के गुरु शंकरदेव के अपहरण और गायब होने के मामले में सीबीआई जल्द ही बाबा और उनके सहयोगी बालकृष्ण से पूछताछ कर सकती है। बाबा रामदेव के गुरु स्वामी शंकर देव 6 साल पहले रहस्यमय हालात में गायब हो गए थे। इस मामले को दुबारा खुलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकार पुष्प शर्मा भी सीबीआई के सामने पेश होंगे। पुष्प शर्मा ही स्टिंग के जरिए इस मामले को दुबारा सुर्खियों में लाए थे, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक एक टीम बाबा रामदेव के गुरु के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पहले ही हरिद्वार का दौरा कर चुकी है। अब इस मामले में योग गुरु बाबा रामदेव से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि करीब 6 साल पहले जुलाई 2007 में सुबह की सैर के लिए गए स्वामी शंकर देव लौटकर वापस नहीं आए थे। बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की ओर से कनखल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। यह एफआईआर स्वामी शंकर देव के लापता होने के तीन दिन बाद दर्ज कराई गई थी। पुलिस उनका पता लगाने में नाकाम रही थी, जिसके बाद से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। अब सीबीआई बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण से पूछताछ करने के लिए हरिद्वार का एक और दौरा कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि पूछताछ ऐसी जानकारी पाने के लिए होगी, जिससे स्वामी शंकर देव के बारे में कोई जानकारी जुटाई जा सके। सीबीआई ने पिछले महीने इस बारे में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 के तरह मामला दर्ज किया था। यह धारा किडनैपिंग और अवैध रूप से बंधक बनाकर रखने पर लगाई जाती है।