दरगाह दीवान ने किया सूफी फेस्टिवल का शुभारंभ

अजमेर। सूफी संस्था डिवाइन अबोड द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सूफी फेस्टिवल का आगाज फॉयसागर रोड स्थित अल इखलास गेलेरी में प्रदर्शनी के साथ हुआ। 5 से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस सूफी फेस्टिवल की प्रदर्शनी का शुभारम्भ करते हुए दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने कहा कि सूफी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना आवश्यक है। उन्होंने संस्था की प्रमुख गुलशा बेगम द्वारा ख्वाजा साहब की शिक्षा और सूफी संदेश को आमजन तक पहुंचाने के प्रयास की सराहना की। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रलावता ने प्रदर्शनी में दर्शाए गए सूफी साहित्य, प्राचीन पाण्डुलिपी और तस्वीरों की प्रशंसा की। गुलशा बेगम ने बताया कि 5 से 11 अक्टूबर तक रोजाना शाम 6 बजे से सूफियाना संगीत और नृत्य के कार्यक्रम होंगे। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय सूफी साहित्य, पुस्तक, पेन्टिंग, अवार्डेड फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
error: Content is protected !!