महापौर धर्मेंद्र गहलोत के अध्यक्षता में आज नगर निगम द्वारा आयोजित किए जाने वाले तृतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबॉल प्रतियोगिता के संबंध में इंदौर स्टेडियम में बैठक आयोजित की गयी आयोजन समिति ,पार्षद गण और अधिकारी कर्मचारियों की बैठक हुई
बैठक में जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान से 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है जिसमें गंगानगर ,नोहर ,अलवर, बीकानेर ,झुंझुनू, उदयपुर, जयपुर ,जोधपुर ,माउंट आबू ,चित्तौड़ सिटी प्रतियोगिता में भाग ले रही है
इस बार प्रतियोगिता में अजमेर की जनता के लिए भी एक विशेष आकर्षण रखा है जिसमें प्रत्येक मैच में जनता से 10 प्रश्न अजमेर के संबंध में खेल खिलाड़ी एवं अन्य विषयों पर पूछे जाएंगे और सही जवाब देने वाले को पुरस्कार दिए जाएंगे साथ ही इस प्रतियोगिता में विजेता को 51 हजार रुपए और चल वैजयंती उपविजेता को 31 हजार रूपये सेमीफाइनल में भाग लेने वाले टीम को 11000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा प्रतियोगिता के मैन ऑफ द टूर्नामेंट ,बेस्ट स्कोरर , बेस्ट गोलकीपर, डिफेंडर स्ट्राइकर को भी पुरस्कार दिया जाएगा और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता के अंत में एक लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा इस बार पूरी प्रतियोगिता के सभी मैच स्म्क् स्क्रीन पर लाइव दिखाए जाएंगे और इसको रीप्ले देखने की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी
नगर निगम द्वारा आयोजित टूर्नामेंट की नगर निगम अजमेर की टीम बन रही है उसकी सिलेक्शन ट्रायल शाम 5रू00 बजे पटेल स्टेडियम अजमेर में होगी
बैठक में उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ,सुश्री द्रौपदी, जे के शर्मा ,चंद्रेश सांखला, कुंदन वैष्णव, अनिश मोयल, अनिल नरवाल, समीर शर्मा ,चंद्रशेखर बालोटिया, सुनील केन,धर्मेंद्र शर्मा ,भागीरथ जोशी ,सौरभ बजाड, सुधीर जोसेफ, अनिल कुमार शर्मा ,मासूम अली, आशीष पंवार ,रोहित यादव ,अतुल दुबे,अंशुमन त्रिवेदी, कैलाश नरवाल, शिवदत्त पाराशर, गोविंद झवर, अभय सांखला ,गोविंद स्वरूप उपाध्याय ,महावीर सिंह ,मोहित जैन, कुणाल कटारिया, रमेश चौहान, प्रदीप राज पारिक, पवन मीणा, मुकेश मोटवानी ,लक्ष्मी नारायण शर्मा, सीताराम जोशी ,मनीष शर्मा ,अंतिका मिश्रा महिपाल सिंह ,अयाज अहमद शेख आदि उपस्तिथ रहे
अनीश मोयल
मीडिया प्रभारी
सम्राट पृथ्वीराज चौहान लाइट लाइट फुटबॉल प्रतियोगिता
नगर निगम अजमेर