स्थाईकरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने जिला प्रमुख को सौपा ज्ञापन
अजमेर 07 जून। तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती 2012 में चयनित शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर जिला प्रमुख वंदना नौगिया को ज्ञापन सौपा।
तृतीय श्रेणी सीधी भर्ती 2012 में चयनित शिक्षक हेमन्त कुमार, शर्मिला, निशा एवं हेमलता सहित कई शिक्षकों ने जिला प्रमुख वंदना नौगिया को ज्ञापन सौपकर बताया कि परिवीक्षा काल के दो वर्ष पूरे होने के उपरान्त भी स्थाईकरण नही किया गया है, , ऐसे में शिक्षकों को अल्प मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने शिक्षकों की समस्या के समाधान करने हेतु प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाते हुए आगामी जिला स्थापना समिति में प्रकरण रखकर शिक्षकों के हित में निर्णय कराने का आश्वासन दिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419