अजमेर डी टी ओ के नाम पर रिश्वत लेते है ऑटो एजेंसी वाले?

विनीत जैन
विनीत जैन
आज आरटीआई कार्यकर्ता तरुण अग्रवाल ने एक शिकायत अजमेर डीटीओ को दी है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी तारा के नाम से एक एक्टिवा अजमेर ऑटो एजेंसी के यहां से उठाई थी जिसमें आरटीओ रजिस्ट्रेशन का खर्च 5125 रुपए बताया गया जबकि उन्होंने जब रसीद मांगी तो उनको आर टी ओ की रसीद 4125 रुपए की ही दी गई बाकी बचे ₹1000 के बारे में पूछने पर उनको जवाब मिला 1000रु आर टी ओ में रिश्वत के तौर पर जाते हैं जिसकी कोई रसीद नहीं दी जाती उन्होंने कंपनी के मालिक से बात करने की कोशिश की तो वह उपलब्ध नहीं हुए वहां के मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने और वहाँ जो भी स्टाफ है उस सभी ने यह कहा कि हां यह चार्ज ही लगता है रसीद इतने की मिलेगी 1000रु जो है वह आरटीओ में रिश्वत के तौर पर जाते हैं
यहां यह समझ नहीं आता कि जब रजिस्ट्रेशन का काम शोरूम पर ही दे दिया गया है तब आरटीओ किस चीज के रिश्वत के पैसे मांगते हैं और क्यों मांगते हैं क्या ऐसा हो सकता है शोरूम मालिक खुद ही यह पैसा डीटीओ के नाम से रखकर हजम करते हो दोनों में से जो भी चीज है उसका पता लगाया जाना चाहिए और यह वाकई में एक बहुत गंभीर मामला है जिसकी जांच की जानी बहुत जरूरी है यदि डीटीओ रिश्वत ले रहे हैं तो भी बहुत गलत है और यदि डीटीओ के नाम पर ऑटो एजेंसी के मालिक इस रकम को रख रहे हैं तो ये बहुत बड़ा धोखा है , जब शिकायतकर्ता द्वारा डीटीओ महोदय को शिकायत दी तब उन्होंने कहा कि ये गलत है आर टी ओ कोई पैसा नही लेता ,उन्होंने बताया कि आजकल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है इसीलिए रिश्वत लेने का सवाल ही नही उठता , उन्होंने इस पर कार्यवाही करने का आस्वाशन भी दिया
वहाँ नंबर प्लेट के 75 की जगह 350 रुपए लिए जा रहे हैं जो कि सर्वथा गलत है सरकार द्वारा तय रकम 75 रुपये टू व्हीलर ओर 250 रुपये फोर व्हीलर का निर्धारित है परंतु ठेकेदार द्वारा 350 ओर 1250 रुपये लिए जाते है जिसका समर्थन ये शोरूम वाले भी कर रहे है इस पर इनके खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिए

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
8107474391

error: Content is protected !!