अजमेर 10 जून 2017। पण्डित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बालिका कौशल विकास शिविर का आयोजक श्रीमती अनिता भदेल के सानिध्य में किया जा रहा है। शिविर 12 से 20 जून को तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे ऑल सेंट बालिका विद्यालय भवन रामगंज थाने के सामने तारागढ़ रोड पर आयोजित किये जा रहे बालिका कौशल विकास शिविर के शुभारम्भ से पहले समस्त प्रतिभागी बालिकाओं को ऑल स्कूल पर बुलाया गया। जिन्हें बालिका विकास शिविर के नियम, वाहन व्यवस्था, आईडी कार्ड वितरित किये गये इनमें तीन वर्ग बनाये गये है। पहले ए वर्ग में फैशन डिजायनिंग, शू मैकिंग, आरीतारी गोटा बंधेज व मसाला खादय सामग्री, बी वर्ग में ब्यूटी पार्लर, ज्वेलरी, कढ़ाई, मेहंदी व सी ग्रुप में नृत्य क्लेआर्ट, वेस्ट मटिरियल रंगोली व फोटोग्राफी, विडियाग्राफी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण शिविर में प्रातः सवा 8 बजे से सवा 9 बजे तक अल्पाहार, साढे 9 बजे से 11 बजे प्रथम सत्र, 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक द्वितीय सत्र, साढे 12 बजे से डेढ बजे तक भोजन, डेढ बजे से 3 बजे तक तृतीय सत्र व 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक चतुर्थ सत्र के साथ साढ़े 4 बजे से सरकार की योजनाओं व अन्य बालिकाओं के सुरक्षा हेतु जानकारियां दी जायेगी। बालिकाओं के लिये वाहन व्यवस्था हेतु 9 स्थान बनाये गये है। बालिकाओं के लिये नाश्ता व दोपहर के भोजन की व्यवस्था शिविर में ही रहेगी।
इस अवसर पर आईडी कार्ड वितरण कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक अभिषेक मटोरिया ने आयोजकों की समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि दक्षिण क्षेत्र की विधायक एवं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल द्वारा किये गये इस प्रयास से केन्द्र और राज्य सरकार की महिला उत्थान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, प्रधानमंत्री कौशल रोजगार योजना, सुकन्या समृधि योजना सहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी। साथ साथ बालिकाओं का कौशल विकास होगा जिससे वह स्वरोजगार भी पा सकेगी। प्रशिक्षण देने के लिये एफ.डी.डी.आई. जोधपुर द्वारा शू व फैशन, ज्वैलरी के लिये पाली, मेहंदी के लिये कोटा और एम.डी.एस. विश्वविद्यालय के ख्याति प्राप्त प्रशिक्षणार्थी अपनी सेवायें देगें। इस शिविर में सहभागी के रूप में ई.एस.बी.एम. केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय अजमेर एवं सहयोगी के रूप में चोयल स्कूल ऑफ मिलिंग टेक्नोलोजी और ऑल सेंट स्कूल रहेगी।
इस अवसर पर प्रो. बीपी सारस्वत, आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश जोशी, शिविर प्रभारी हरीश झामनानी, शिविर सहप्रभारी सम्पत सांखला, आयोजन समिति के आनन्द सिंह राजावत, सीमा गोस्वामी, डॉ. अरविन्द शर्मा, संदीप भार्गव, सोहन शर्मा, मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, कंवल प्रकाश किशनानी, मंजू शर्मा, सरोज भाटी, सुलोचना कच्छावा व अन्य समितियों के प्रभा शर्मा, हेमलता डाबरा, विमला नागरानी रेखा शर्मा, पिंकी शर्मा, दलजीत, संतोष मौर्य। हेमंत सांखला, राजेश घाटे, मोईन खान, श्याम बाबू वर्मा, रविन्द्र सिंह जादौन, सत्यनारायण, देवदर डाबरा, कुसुम मिश्रा, ज्योति मिश्रा, गायत्री सोनी, मधु रावत, सुनीता धवन, सुषमा भाटी, मधु शर्मा, मालती रावत, सुलोचना कच्छावा, भारती गुरनानी, पुष्पा सिंह, सुनीता चौहान, पूजा ग्रेवाल, हेमलता शर्मा, मंजू सुनारीवाल, कृष्णा मंघानी, बीना टांक, कृष्णा सुचेता, रेण चौहान, मोनिका सांखला, श्रीमती सम्पत भाटी, मंजू शर्मा, लीना बिश्वा आदि शामिल है।
शिविर के प्रभारी व पूर्व विधायक हरीश झामनानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर से बालिकाओं को वित्तिय सहायता लेने के तरीके तथा स्वयं का उपक्रम स्थापित कर स्वरोजगार व अन्य को भी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में अनेक अतिथी उपस्थित रहेगें।
शिविर सहप्रभारी व उपमहापौर सम्पत सांखला ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण शिविर में कुशल शिक्षकों का मार्ग दर्शन मिलेगा इसके साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। यह शिविर पूर्णतया निःशुल्क है सभी बालिकाओं को नाश्ता, दोपहर का भोजन व आने जाने हेतु निःशुल्क व्यवस्था और प्रशिक्षण सामग्री, उपकरण इत्यादी आयोजन समिति द्वारा ही उपलब्ध करवाया जायेगा।
कंवल प्रकाश किशनानी
प्रचार प्रमुख
मो. 9829070059